यूपी चुनाव: शनिवार को सोनभद्र और गाजीपुर में जनसभाएं करेंगे राजनाथ सिंह
लखनऊ: आठ मार्च को होने वाले यूपी चुनाव के अंतिम चरण के के मतदान के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. हर चरण की तरह पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ताबड़तोड़ जनसभाएं कर जनता को लुभाने के प्रयास में जुटे हैं. इसी कड़ी में चार मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह सोनभद्र और गाजीपुर में जनसभाएं करेंगे.
पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी ने बताया कि राजनाथ सिंह 4 मार्च को सोनभद्र जिले में दोपहर 12:30 बजे रामलीला मैदान मेयोरपुर (दुद्धी विधानससभा क्षेत्र) में जनसभा करेंगे. फिर गाजीपुर जिले में दोपहर 2:10 बजे मनपुर करंडा, गाजीपुर की जनसभा को संबोधित करेंगे.
मायावती शनिवार को वाराणसी में करेंगी जनसभा
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती 4 मार्च को उत्तर प्रदेश में चुनावी अभियान के तहत प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र जनपद वाराणसी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. अपने कार्यक्रम के तहत पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की चुनावी जनसभा वाराणसी जिला में रोहनिया स्थिति जगतपुर इंटर कालेज मैदान में आयोजित होगी.
यूपी विधानसभा चुनाव में अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ रही बीएसपी प्रमुख मायावती पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में अब तक मेरठ, अलीगढ़, बुलंदशहर, हाथरस, मुजफ्फरनगर, एटा, बरेली, फिरोजाबाद, फरु खाबाद, आगरा, गाजियाबाद संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, लखीमपुरखीरी, सहारनपुर, बिजनौर, सीतापुर, हरदोई, इटावा, उन्नाव, कानपुर नगर, लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, फतेहपुर, इलाहाबाद, झांसी, बांदा, हमीरपुर, जालौन, सुल्तानपुर, बस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, देवरिया, महाराजगंज, बलिया, गोरखपुर, आजमगढ़, कुशीनगर, मऊ, गाजीपुर, सोनभद्र, चंदौली व भदोही जिले में बड़ी चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर चुकी हैं.