SP-कांग्रेस गठबंधन पर BJP ने कहा- ये गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार का समझौता है
लखनऊ: 'दो शहजादे न समझा पाए वादे, न ही बता पाए मेरे प्रदेश के विकास के इरादे' की लाइन से अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एसपी-कांग्रेस का नहीं गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार का समझौता है.
रोड-शो में नहीं दिखा जीत का विश्वास
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव के रोड शो को पूरी तरह से फ्लॉप करार देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि रोड-शो में भीड़ नहीं, उत्साह नहीं और जीत का विश्वास नहीं दिखा.
पूरी तरह हताशा से ग्रस्त एसपी-कांग्रेस का गठबंधन
अखिलेश शासन को कटघरे में खड़ा करते हुए मौर्य ने सवालिया अंदाज में कहा कि विकास किया होता तो कांग्रेस रूपी बैशाखी की आवश्यकता क्यों पड़ी? मौर्य ने कहा, "एसपी, बीएसपी और कांग्रेस मौका परस्त लोग हैं और तीनों ही आपस में मिले हुए हैं. एसपी-कांग्रेस का गठबंधन पूरी तरह हताशा से ग्रस्त है."
एसपी राज में जनता अपराध से त्रस्त
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल और अखिलेश दोनों न तो उत्तर प्रदेश की बदहाली का कारण ही बता पाए. न ही उत्तर प्रदेश की जनता को एसपी राज में अपराध से त्रस्त जनता तथा भ्रष्टाचार से पीड़ित लोगों के सवालों का कोई जवाब दे सके.