नई दिल्ली: यूपी के नतीजों में मोदी 1991 की राम लहर से ज्यादा सीटें जीतती दिख रही है. खास बात ये है कि बीजेपी उन सीटों पर भी जीत का परचम लहरा रही है जहां मुसलमानों की संख्या काफी ज्यादा है. खलीलाबाद से बीजेपी आगे चल रही है. खलीलाबाद की सीट पर मुसलमानों की बड़ी संख्या है.


मुरादाबाद ग्रामीण सीट से बीजेपी आगे चल रही है. ये सीट भी सघन मुस्लिम आबादी वाली मानी जाती है. सहारनपुर की एक सीट से बीजेपी आगे है. सहारनपुर की ये सीट भी घनी मुस्लिम आबादी वाली है. संभल की मुस्लिम आबादी वाली सीट पर भी बीजेपी बढ़त बनाए हुए है.


देवबंद की मुस्लिम आबादी वाली सीट पर बीजेपी लगातार आगे बढ़ रही है. अच्छी खासी मुस्लिम आबदी वाले कैराना से भी बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं. आपको बता दें कैराना हिन्दुओं के पलायन की वजह से सुर्खियों में रहा था.


हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि इन सीटों पर मुसलमान वोटों का बंटवारा हुआ है या यहां मुसलमानों ने बीजेपी को वोट दिए हैं.