केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा, 'लालू यादव की पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं'
वाराणसी: वाराणसी में केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा लालू यादव की पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है, जबरन आलोचना करने के लिए मंच क्यों ढूंढॅते रहते है, लालू जी अपने बिहार में जाओ और बिहार की सरकार चलाने में सकरात्मक मदद कर सकते हो करो. यह बयान वाराणसी में केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने राय बरेली में लालू यादव के पीएम के ऊपर किये गए टिपण्णी पर कही.
पीएम पर अभद्र टिपण्णी से खफा नरेन्द्र सिंह तोमर यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि लालू यादव को उत्तर प्रदेश में इस तरह के बयान देने की जरुरत नहीं है. लालू यादव के बयान को कोई गंभीरता से लेता नहीं है. लालू यादव का जैसा स्तर है वह वैसा ही बयान देते है. लालू यादव आपको किसी ने बुलाया नहीं है. आपकी पार्टी का कोई अस्तित्व भी नहीं है, जबरन आलोचना करने के लिए मंच क्यों ढूंढॅ रहे हो, अपने बिहार में जाओ और बिहार की सरकार चलने में सकरात्मक मदद कर सकते हो करो. उत्तर प्रदेश में इस तरह के बयान देने की जरुरत नहीं है.
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मोदी जी कि लोकप्रियता बढ़ने से विपक्षी पार्टिया डर गयी है, उनको लग रहा है कि आने वाले समय में उनकी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं बचेगा. इसलिए मोदी जी कि छवि को वह लगातार खराब करने की कोशिश कर रहे है. चुनाव में क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टी के नेता अनुमुलेख बाते कर रहे है, चुनाव को हल्का करने कि कोशिश कर रहे है. यह राजनीति के लिए और देश के लिए अच्छा नहीं है.
कांग्रेस देश में अप्रसांगिक हो चूकी है और उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस का कोई आधार नहीं है. सपा को भी अपने पैरो के नीचे से जमीन खिसकती दिख रही थी. इन दोनों पार्टियों की कोई प्रशंसा करने वाला नहीं है. इसलिए यह दोनों एक दुसरे की प्रशंसा करके इस चुनाव में गुजारा करने की कोशिश कर रहे है.
उत्तर प्रदेश की जनता बसपा की अलोकतांत्रिक नीतिया और सपा के गुंडाराज को भूले नहीं है इसलिए जनता के पास बीजेपी एक विकल्प है. केन्द्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश के विकास में अखिलेश यादव को बाधक बताते हुए विकास कार्यो के लिए केंद्र द्वारा , प्रदेश सरकार को दिए गए और प्रदेश द्वारा उसे खर्च किए गए धनराशि का आकड़ा पेश किया.