मुरादाबाद: पीतल नगरी के नाम से मशहूर मुरादाबाद शहर सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला बीजेपी और एसपी के बीच होने जा रहा है. पिछली बार यहां समाजवादी पार्टी के हाजी युसूफ अंसारी ने जीत हासिल की थी लेकिन इस बार बीजेपी के उम्मीदवार रितेश गुप्ता उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
16 उम्मीदवार आजमा रहे हैं अपनी किस्मत
मुरादाबाद शहर सीट पर 16 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां कुल चार लाख सत्तर हजार मतदाता हैं. जिसमें लगभग 47 प्रतिशत मुस्लिम और 53 प्रतिशत हिन्दू मतदाता हैं. यहां दूसरे चरण में 15 फरवरी को मतदान होना है.
चौपट हो चुकी है यहां कानून व्यवस्था
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हाजी युसूफ अंसारी जहां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ''काम बोलता है'' नारे के सहारे लोगों से वोट मांग रहे हैं तो वहीं बीजेपी उम्मीदवार रितेश गुप्ता विकास के मुद्दे पर वोट मांग रहे हैं. इनका कहना है कि एसपी सरकार में विकास हत्यारों और अपराधियों का हुआ है, यहां कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है.
महानगर में विकास कराने का वादा
वहीं बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अतीक अहमद सैफी भी चुनावी मैदान में हैं और उनका दावा है कि वो बहन जी के आशीर्वाद से चुनाव लड़ रहे हैं. विधायक बनने के बाद उनका महानगर में विकास कराने का वादा है. अब देखना ये होगा की पीतल के शहर मुरादाबाद की जनता किस उम्मीदवार की किस्मत को चमकाकर यूपी की विधानसभा में भेजती है.