विधानसभा चुनाव: यूपी में ‘मोदी लहर’ ने घटाई मुसलमान विधायकों की संख्या
![विधानसभा चुनाव: यूपी में ‘मोदी लहर’ ने घटाई मुसलमान विधायकों की संख्या Up Polls Muslims Miss Sabka Saath Down From 69 To 24 Mlas विधानसभा चुनाव: यूपी में ‘मोदी लहर’ ने घटाई मुसलमान विधायकों की संख्या](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/11/22121143/Narendra-Modi.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ‘मोदी लहर’ इतनी जबर्दस्त थी कि इस बार विधानसभा पहुंचने वाले मुसलमान विधायकों की संख्या काफी कम हो गयी है. ये अलग बात है कि ‘मुस्लिम कार्ड’ खेलते हुए बीएसपी ने जहां सौ से अधिक मुसलमान प्रत्याशी बनाये, वहीं एसपी ने भी बडी संख्या में मुसलमानों को टिकट दिया.
2012 में विधायक बने थे 64 मुसलमान प्रत्याशी
यह अलग बात है कि बीजेपी ने एक भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया लेकिन बीएसपी ने सौ से अधिक और एसपी ने 59 से अधिक मुसलमान प्रत्याशी मैदान में उतारे. लेकिन केवल 24 मुस्लिम प्रत्याशी ही जीत पाये. बात 2012 की करें तो 64 मुसलमान प्रत्याशी विधायक बने थे. इस बार के चुनाव में सबसे अधिक 19 मुस्लिम प्रत्याशी एसपी-कांग्रेस गठबंधन से जीते जबकि बीएसपी के महज पांच मुस्लिम प्रत्याशी ही विजयी हो सके.
इससे पहले 1991 में राम मंदिर मुद्दे की वजह से विधानसभा में केवल चार प्रतिशत मुस्लिम विधायक ही पहुंच पाये थे. उसके बाद हुए चुनावों में मुस्लिम विधायकों की संख्या में लगातार बढोत्तरी होती गयी लेकिन 2017 की मोदी लहर ने इस पर ‘ब्रेक’ लगा दिया.
मुस्लिम बहुल आबादी वाले देवबंद में इस बार बीजेपी का परचम
दिलचस्प पहलू ये भी है कि मुस्लिम बहुल आबादी वाले देवबंद में इस बार बीजेपी का परचम लहराया. यहां भाजपा के कुंवर बृजेश ने बीएसपी के माजिद अली को 20 हजार मतों के अंतर से हराया.
बड़े नामों की बात करें तो एसपी सरकार में मंत्री रहे आजम खां रामपुर सीट बचाने में सफल रहे जबकि उनका बेटा अब्दुल्ला आजम स्वार सीट पर जीता. बाहुबली मुख्तार अंसारी मउ सीट पर बीएसपी के टिकट पर विजयी हुए. उनके भाई और पुत्र चुनाव हार गये.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)