वाराणसी: यूपी का सियासी दंगल अपने चरम पर पहुंच चुका है. अब सिर्फ अंतिम दो चरणों यानी छठवें और सातवें चरण का मतदान बाकी है. शनिवार को छठवें चरण और बुधवार को सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. कोई भी राजनीतिक दल अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. ऐसे में अंतिम चरण के लिए बीजेपी की कमान अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाल ली है. पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में खुद चुनाव प्रचार करेंगे.
जी हां! यूपी चुनाव के आखिरी चरण में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदान होना है. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तीन दिनों तक चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगें. आपको बता दें कि 4, 5 और 6 मार्च को पीएम मोदी वाराणसी की अलग-अलग विधानसभाओं में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद 6 मार्च की शाम को पीएम दिल्ली वापस लौट जाएंगे.
प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी ने संभाला मोर्चा
वाराणसी में 4, 5 और 6 मार्च को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों को लेकर एसपीजी टीम भी यहां पहुंच चुकी है. इसी क्रम में आज एसपीजी टीम के साथ बीजेपी पदाधिकारी और आलाधिकारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मैदान का निरिक्षण किया. पीएम के कार्यक्रमों को लेकर बीजेपी के पदाधिकारियों की तरफ से तेजी से तैयारियां शुरू कर दिया गया है.
ये है वाराणसी में पीएम मोदी का प्रोटोकॉल