एक्सप्लोरर

यूपी चुनाव: नोटबंदी पर बोले PM मोदी, 'वोटर्स के पास है 'तीसरा नेत्र', वे सब देखते हैं'

लखनऊ/गोंडा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक दूसरे पर हमले का दौर जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाशिवरात्रि के खास मौके पर कहा कि शिव की तरह जनता के पास तीसरा नेत्र है. वह सब देखती है. यूपी में तरह-तरह के झूठ बोले जा रहे हैं. लेकिन यहां की जनता सब समझती है. गोंडा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "मैं लोगों के लिए काम कर रहा हूं, पिछले तीन महीने से जहां-जहां चुनाव हुए हैं, वहां बीजेपी जीती है. बीजेपी की आंधी चल रही है. यूपी में भी बीजेपी ही जीतेगी."

मोदी ने किया मायावती और मुलायम पर कटाक्ष

नोटबंदी को लेकर मोदी ने मायावती और मुलायम पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, "पब्लिक में कह दिया था कि करना है तो करो, लेकिन कुछ समय तो दो. दिल्ली में एयर कंडिशन कमरों में बैठकर राजनीति करने वालों को अंदाजा नहीं है कि गांव में क्या हो रहा है."

अखिलेश पर हमला करते हुए मोदी ने कहा, "परीक्षा में नीलामी बंद होनी चाहिए. वे खुद तो अस्ट्रेलिया पढ़ने चले गए और गोंडा का हाल वैसे का वैसा ही है. यूपी में परीक्षा का स्तर गिरता जा जा रहा है." उन्होंने कहा कि गोंडा के गरीबों का क्या होगा, अखिलेश ने उनके लिए कुछ नहीं सोचा.

मोदी ने कहा, "अखिलेश जी आपका कुनबा तो इतना आगे बढ़ चुका है, लेकिन आम लोगों का क्या. अखिलेश को किसानों का फिक्र नहीं है. गोंडा में गन्ना किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. यहां गणित और विज्ञान में लोग नकल करते हैं और इनकी बोली लगाई जाती है."

मोदी ने विरोधियों पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- सीमा पार बैठे षड्यंत्रकारियों के मददगारों को ना चुनें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बीजेपी की विरोधी पार्टियों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में नेपाल सीमा से सटे गोण्डा क्षेत्र में ऐसे लोगों को नहीं चुना जाना चाहिये जो सरहद पार बैठे षड्यंत्रकारियों की मदद करें.

मोदी ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा ‘‘यह हमारा गोण्डा नेपाल से सटा है. अभी कानपुर में रेल हादसा हुआ, उसमें सैकड़ों लोग मारे गये. उसमे कुछ लोग पकड़े गये हैं. वो (हादसा) अचानक नहीं हुआ बल्कि पुलिस ने जो खोजकर निकाला, (उसके मुताबिक) एक षड्यंत्र के तहत हुआ.’’

उन्होंने विरोधी पार्टियों के प्रत्याशियों की तरफ इशारा करते हुए किसी का नाम लिये बगैर कहा ‘‘वे षड्यंत्र करने वाले सीमा पार बैठे हैं. अब तक सीमा पार के जो हमारे दुश्मन हैं, वो अपना कारोबार वहां से चलाना चाहते हैं. गोण्डा में ज्यादा सतर्कता की जरूरत है कि नहीं...अगर यहां ऐसे लोग चुनकर आएंगे जो ऐसे लोगों की मदद करेंगे, तो क्या गोण्डा सुरक्षित रहेगा, अगर गोण्डा असुरक्षित रहा तो क्या हमारा देश सुरक्षित रहेगा.’’

गरीबों की भलाई के लिये सबसे ज्यादा यूपी में काम करने की जरूरत

प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘गोण्डा में तो देशभक्ति से भरे लोग हैं, उन्हीं को सत्ता में बिठाना चाहिये, तभी हम यहां का भला कर सकेंगे, इसलिये चुनाव में कोई गलती नहीं होनी चाहिये. एसपी हो या बीएसपी, एक भी जीतना नहीं चाहिये. आपको भारी मतदान करके शत प्रतिशत बीजेपी को विजयी बनाना चाहिये.’’

मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के अब तक हुए चार चरणों में बीजेपी का दबदबा रहा है. यह तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का चेहरा देखकर ही पता चल जाता है. अखिलेश ने जिनको (कांग्रेस) गले लगाया है, देश के लोगों ने चाहे ओड़िशा हो या महाराष्ट्र, उन्हें विदाई दे दी है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव उत्तर प्रदेश के लिये हैं, देश के लिये भी बहुत महत्वपूर्ण हैं. गरीबों की भलाई के लिये सबसे ज्यादा यूपी में काम करने की जरूरत है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों ने सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक करके दुश्मन को ताकत दिखायी, मगर दिन रात राजनीति-राजनीति करने वालों को राष्ट्रभक्तों का यह पराक्रम समझ में नहीं आया और वे सुबूत मांगने लगे. अभी तक पाकिस्तान ने भी ऐसा सवाल नहीं उठाया. हमारे राजनेता राजनीतिक स्वार्थ के लिये हमारी फौज के पराक्रम को भी सियासी दायरे में बांधने की कोशिश कर रहे हैं.

जाते-जाते मात्र 500 करोड़ रूपये ही छोड़ गयी थी यूपीए सरकार

मोदी ने कहा कि एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव भी कभी रक्षा मंत्री रहे, लेकिन उन्हें ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की मांग को पूरा करने की जरूरत महसूस नहीं हुई. उनकी सरकार ने 40 साल पुरानी इस मांग को पूरा करके सैनिकों को उनका हक दिलवाया है. इसके लिये 12 हजार करोड़ रूपये की जरूरत थी जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेसनीत सरकार जाते-जाते मात्र 500 करोड़ रूपये ही छोड़ गयी थी.

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा दिया था जबकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान’ कहा था. केन्द्र की मौजूदा सरकार इसे साकार करने में जुटी है.

किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ

मोदी ने किसानों की नब्ज टटोलने की कोशिश करते हुए उपज की सरकारी खरीद में धांधली का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में 50 प्रतिशत से ज्यादा किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिया गया है, मगर ना जाने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को किसानों से क्या दुश्मनी है. उनके प्रदेश में अब तक केवल 14 प्रतिशत किसानों को ही इस योजना से लाभान्वित किया गया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद छोटे किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश का सांसद होने के नाते वह इसे सुनिश्चित कराएंगे. उन्होंने एक दृश्य खींचते हुए कहा ‘‘ग्यारह तारीख को चुनाव के नतीजे आएंगे. हम 13 तारीख को विजय की होली मनाएंगे, रंगारंग वाली होली मनाएंगे. केसरिया रंग से रंगी होली मनाएंगे. उसके बाद बीजेपी की नयी सरकार बनाएंगे. उसकी पहली कैबिनेट बैठक होगी. यह मेरी जिम्मेदारी होगी कि पहली बैठक में पहला निर्णय किसानों की कर्जमाफी का किया जाए.’’

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Donald Trump Family: जर्मनी छोड़ा और नाई बने फिर खड़ा किया साम्राज्य और अब पोता करेगा अमेरिका पर राज… पढ़ें ट्रंप फैमिली की तीन पीढ़ियों की ये कहानी
जर्मनी छोड़ा और नाई बने फिर खड़ा किया साम्राज्य और अब पोता करेगा अमेरिका पर राज… पढ़ें ट्रंप फैमिली की तीन पीढ़ियों की ये कहानी
'ये उनके वोट बैंक...', अजित पवार ने 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे का किया विरोध तो बोली BJP
अजित पवार ने किया 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे का विरोध तो आई BJP की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
करीना ने ठुकराई तो दीपिका की झोली में गिरी थी शाहरुख खान की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, सालों पहले कमाए थे करोड़ों
करीना ने ठुकराई तो दीपिका की झोली में गिरी थी शाहरुख की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म
Rohit Ritika Baby Boy: बेटे के जन्म के बाद रोहित शर्मा ने शेयर की पहली पोस्ट, फोटो जीत लेगी दिल
बेटे के जन्म के बाद रोहित शर्मा ने शेयर की पहली पोस्ट, फोटो जीत लेगी दिल
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Maharashtra Election 2024: Dharavi सीट पर किसका दबदबा? जनता के जवाब ने चौंका दिया | ABP NewsMaharashtra Election 2024: दुनिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी से चित्रा त्रिपाठी की 'बुलेट' रिपोर्टBullet Camera Election with Chitra Tripathi: धारावी के 'सपनों' पर संग्राम...क्या होगा अंजाम? | ABPJhansi Medical College Fire: 10 बच्चों की गई जान डिप्टी सीएम की स्वागत में चूना जरूरी क्यों?

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Donald Trump Family: जर्मनी छोड़ा और नाई बने फिर खड़ा किया साम्राज्य और अब पोता करेगा अमेरिका पर राज… पढ़ें ट्रंप फैमिली की तीन पीढ़ियों की ये कहानी
जर्मनी छोड़ा और नाई बने फिर खड़ा किया साम्राज्य और अब पोता करेगा अमेरिका पर राज… पढ़ें ट्रंप फैमिली की तीन पीढ़ियों की ये कहानी
'ये उनके वोट बैंक...', अजित पवार ने 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे का किया विरोध तो बोली BJP
अजित पवार ने किया 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे का विरोध तो आई BJP की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
करीना ने ठुकराई तो दीपिका की झोली में गिरी थी शाहरुख खान की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, सालों पहले कमाए थे करोड़ों
करीना ने ठुकराई तो दीपिका की झोली में गिरी थी शाहरुख की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म
Rohit Ritika Baby Boy: बेटे के जन्म के बाद रोहित शर्मा ने शेयर की पहली पोस्ट, फोटो जीत लेगी दिल
बेटे के जन्म के बाद रोहित शर्मा ने शेयर की पहली पोस्ट, फोटो जीत लेगी दिल
बिहार के किसानों को रास आ रही केले की खेती, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
बिहार के किसानों को रास आ रही केले की खेती, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
'पीएम मोदी को हो गया है बाइडेन की तरह मेमोरी लॉस', राहुल गांधी ने क्यों कही ये बात?
'पीएम मोदी को हो गया है बाइडेन की तरह मेमोरी लॉस', राहुल गांधी ने क्यों कही ये बात?
'ये हमारी एकता...', CM योगी के 'बंटेंगे को कटेंगे' वाले नारे पर बोलीं कंगना रनौत
'ये नारा हमारी एकता', CM योगी के 'बंटेंगे को कटेंगे' वाले नारे पर बोलीं कंगना रनौत
क्यों दुनिया की सबसे बुद्धिमान प्राणी कहलाती है छोटी सी मधुमक्खी? जानिये इनमें क्या होता है खास
क्यों दुनिया की सबसे बुद्धिमान प्राणी कहलाती है छोटी सी मधुमक्खी? जानिये इनमें क्या होता है खास
Embed widget