लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में 27 फरवरी (सोमवार) को जनपद मऊ में विजय शंखनाद रैली करेंगे. रैली में कई केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी नेताओं का जमावड़ा रहेगा.


बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्राम मुहम्मदपुर मुतलके सहरोज निकट भुजौटी नेशनल हाईवे-29 पश्चिम मऊ में 11 बजे विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे.


रैली को लेकर बीजेपी की तैयारियां पूरी हो गई हैं. मऊ रैली में केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, मनोज सिन्हा, राम कृपाल यादव, अर्जुन मेघावाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश राणा, समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे.



सोमवार को मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह


केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को मिर्जापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर नगर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी रत्नाकर मिश्रा भी मौजूद रहेंगे.


राजनाथ दोपहर 12 बजे श्रीकान्त वैध बालिका इंटर कॉलेज कलना गैपुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी नगर विधान सभा के मीडिया प्रमुख नितिन विश्वकर्मा ने दी.



आज देवरिया और गोरखपुर में चुनावी जनसभाएं करेंगे अखिलेश


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 27 फरवरी (सोमवार) को जनपद गोरखपुर और देवरिया में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाएं करेंगे. वे देवरिया में एक और गोरखपुर में छह सभाएं करेंगे. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र खैधरी ने बताया कि एसपी मुखिया अखिलेश यादव विधानसभा क्षेत्र देवरिया से प्रत्याशी जे.पी जायसवाल के लिए देवगांव इंटर कालेज, गौरी बाजार, देवरिया में सुबह 11:20 पर चुनावी सभा करेंगे.


उसके बाद अखिलेश गोरखपुर जनपद में विधानसभा क्षेत्र चिल्लूपार से प्रत्याशी राम भुआल निषाद के लिए 12.15 बजे चीनी मिल का मैदान, धुरियापार में, 01:05 बजे विधानसभा क्षेत्र बासगांव से प्रत्याशी शारदा देवी के लिए सर्वोदय किसान इंटर कालेज, कौड़ीराम में और 2 बजे विधानसभा क्षेत्र चौरीचौरा से प्रत्याशी मनुराजन यादव के लिए सरैया राजकीय कन्या इंटर कालेज मैदान, सरदार नगर में जनसभा करेंगे.


इन रैलियों के बाद अखिलेश यादव गोरखपुर में 02:45 बजे विधानसभा क्षेत्र सहजनवां से प्रत्याशी यशपाल रावत के लिए मुरारी इंटर कालेज ग्राउण्ड, सहजनवां में, 3:30 बजे कैम्पियरगंज और पिपराइच विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी चिंता यादव एवं अमरेंद्र निषाद के लिए जंगल कौड़िया में जनसभा करेंगे. उसके बाद अखिलेश 4:15 बजे विधानसभा क्षेत्र गोरखपुर ग्रामीण एवं गोरखपुर शहर में क्रमश: प्रत्याशी विजय बहादुर यादव एवं राना राहुल सिंह के लिए चम्पा देवी पार्क, रामगढ़ ताल, गोरखपुर में चुनावी सभा करेंगे.