गायत्री की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे भाजपाई, जलाया अखिलेश का पुतला
![गायत्री की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे भाजपाई, जलाया अखिलेश का पुतला Up Polls Protest Against Gayatri Prajapati And Akhilesh Yadav In Allahabad गायत्री की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे भाजपाई, जलाया अखिलेश का पुतला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/03220004/BJP_ALD.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इलाहाबाद: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज होने के दो हफ्ते बाद भी गैंगरेप के आरोपी यूपी के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारी न होना अखिलेश यादव सरकार के गले की फांस बनता जा रहा है.
गायत्री की गिरफ्तारी और मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग
गायत्री की गिरफ्तारी और मंत्रिमंडल से उनकी बर्खास्तगी की मांग को लेकर इलाहाबाद के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके पुतले को जलाकर अपनी नाराज़गी जताई.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साफ़ तौर पर कहा है कि सीएम अखिलेश यादव सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नजरअंदाज करते हुए अपने मंत्री गायत्री प्रजापति का बचाव कर रहे हैं और उन्हें गिरफ्तार करने के बजाय उनकी सुरक्षा में पुलिस वालों को लगाए हुए हैं.
प्रदर्शनकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दी धमकी
इलाहाबाद में पार्टी दफ्तर के बाहर हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन के दौरान सीएम अखिलेश यादव के पुतले की अर्थी भी निकाली गई. प्रदर्शनकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर धमकी दी कि अगर अखिलेश सरकार ने 24 घण्टों में गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारी नहीं कराई तो वह फिर से सडकों पर उतरकर अपना आंदोलन और तेज करने को मजबूर होंगे.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बीती अठारह फरवरी को मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ केस दर्ज किये जाने के आदेश दिए थे. केस दर्ज होने के बाद भी यूपी पुलिस ने अभी तक गायत्री की गिरफ्तारी नहीं की है. विपक्षी पार्टियां इसे चुनाव में मुद्दा बनाए हुए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)