एक्सप्लोरर
Advertisement
'56 इंच' का सीना है तो किसानों का कर्ज माफ करें पीएम : राहुल
महराजगंज: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा है कि 56 इंच का सीना होने का दावा करने वाले पीएम मोदी किसानों का कर्ज माफ करके दिखाएं.
युवाओं को रोजगार देने का वादा फेल
राहुल ने यहां एक चुनावी जनसभा में पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, वह सिर्फ वादा करते हैं, हम काम करेगें. युवाओं को रोजगार देने के पीएम के वादे पर भी राहुल ने हमला बोलते हुए कहा कि उनका ये वादा भी फेल हो गया.
कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर किसानों का कर्ज माफ करें
राहुल ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ. अगर मोदी का सीना वाकई 56 इंच का है तो किसानों का कर्ज माफ कर दें. उन्होंने कहा कि पीएम झूठ की राजनीति करते हैं. वह उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ करने की बात कर रहे हैं. अगर उन्हें कर्ज माफ ही करना है तो अपनी कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर कर्ज माफ कर दें. इसके लिये प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना जरूरी नहीं है. वह जनता को गुमराह क्यों कर रहे हैं?
विदेश भाग गए पूंजीपतियों का कर्ज माफ
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जहां जाते हैं वहां उल्टी सीधी बातें करते हैं. उन्होंने विदेश भाग गए पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर दिया. वहीं, नोटबंदी लागू कर किसान, मजदूर और नौजवानों को लाइन में खड़ा कर दिया. जो व्यक्ति गंगा मां का सौदा करे वह जनता का हित क्या करेगा? मोदी पर नफरत फैलाने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश को नफरत का राज्य नहीं बनने देंगे. मोदी युवाओं को रोजगार दें वरना वर्ष 2019 में देश की जनता गुजरात भेज देगी.
नौजवानों को मिलेगा रोजगार
राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एसपी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने पर नौजवानों को रोजगार और छात्रों को परीक्षा के लिए नि:शुल्क कोचिंग सेंटर की सुविधा दी जाएगी. राहुल का कहना है कि एसपी-काग्रेंस गठबंधन की सरकार किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य देगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
तमिल सिनेमा
Advertisement