बलिया/वाराणसी: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपने भाषणों से पद की गरिमा धूमिल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी देश का विभाजन चाहते हैं.


प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प में अद्भुत समानता


लालू ने बलिया के भीमपुरा में आज एसपी उम्मीदवार गोरख पासवान के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी अपने भाषण में अशोभनीय बातें करके पद की गरिमा को मिट्टी में मिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प में अद्भुत समानता है. ये दोनों ही मुसलमानों के विरोधी हैं. मोदी जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उससे साफ जाहिर है कि वह देश का विभाजन चाहते हैं.


क्या कोई बूढ़े व्यक्ति को भी गोद लेता है?


लालू ने बीजेपी की नयी परिभाषा गढ़ते हुए उसे ‘‘भारत जलाव पार्टी’’ करार दिया. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में बीजेपी के लोगों का कोई योगदान नहीं था. तत्कालीन जनसंघ के नेता अंग्रेजों का साथ दे रहे थे. उत्तर प्रदेश द्वारा ‘गोद’ लेने वाले प्रधानमंत्री के बयान पर चुटकी लेते हुए लालू ने सवाल किया कि क्या कोई बूढ़े व्यक्ति को भी गोद लेता है? एसपी की पुन: सरकार बनने का विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का चुनाव में केवल लाइसेन्स ही रिन्यू होना है.



वाराणसी: लालू प्रसाद यादव ने कहा, ''काशी में मोदी का क्योटो ढूंढने आया हूं''


वाराणसी के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से एसपी-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय का प्रचार करने पहुंचे लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मैं काशी में लालटेन लेकर क्योटो ढूंढने आया हूं. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी को क्योटो कहां बनाया है, यह मुझे देखना है.


कांग्रेस और एसपी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने वाराणसी पहुंचे लालू प्रसाद यादव ने अपने मजाकिया अंदाज में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जमकर जुबानी हमला किया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश में गठबंधन को मजबूत बताते हुए लालू ने कहा कि बीजेपी का उलटी गिनती शुरू हो गई है, यूपी में गठबंधन की लहर है. गठबंधन का यूपी में 300 से ज्यादा सीटे आ रही हैं.


मायावती का कोई ठिकाना नहीं: लालू


नोटबंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब नरेंद्र मोदी का उल्टा बंदी हो जाएगा, सबको चोर कह दिया और एक भी कालाधन नहीं आया. मुसलमानों को टिकट नहीं दिए जाने पर उमा भारती और राजनाथ सिंह के बयान पर कहा कि उमा भारती और राजनाथ सिंह दोनों नरेंद्र मोदी के खिलाफ़ है.


काशी को क्योटो के तर्ज पर विकसित करने को लेकर पीएम पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि मोदी ने काशी को क्योटो बनाने की बात कही और जापान के पीएम को लाकर श्मशान दिखा दिया. बीएसपी और बीजेपी को एक बताते हुए कहा कि मायावती का कोई ठिकाना नहीं है इनको दो-दो बार बीजेपी ने मुख्यमंत्री बनाया है. मायावती पर भरोसा मत करना, बिहार से हमने बीजेपी को भगा दिया अब यह उत्तर प्रदेश में घुसे हुए है.