समाजवादी पार्टी में टिकटों के घमासान पर बोले शिवपाल, 'जसवंतनगर से ही लड़ूंगा चुनाव'
![समाजवादी पार्टी में टिकटों के घमासान पर बोले शिवपाल, 'जसवंतनगर से ही लड़ूंगा चुनाव' Up Polls Shivpal Singh Yadav On Samajwadi Party Feud समाजवादी पार्टी में टिकटों के घमासान पर बोले शिवपाल, 'जसवंतनगर से ही लड़ूंगा चुनाव'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/07/12211306/Shivpal-Singh-Yadav-580x3581.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सैफ़ई: समाजवादी पार्टी में ख़त्म हुए सियासी घमासान के बाद शिवपाल सिंह यादव आज पहली बार सैफ़ई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो कुछ हुआ उसके बाद तो चुनाव लड़ने का मन नहीं करता लेकिन आप लोगों को छोड़ भी नहीं सकता हूं इसलिए मैं जसवंतनगर सीट से ही चुनाव लड़ूंगा.
समाजवादी दंगल के बाद पहली बार सैफई पहुंचे थे शिवपाल
यूपी के सबसे ताकतवर यादव कुनबे में वर्चस्व की जंग खत्म होने के बाद गुरुवार को एसपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव पहली बार समाजवादी पार्टी के गढ़ सैफई पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. इस मौके पर शिवपाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों में समाजवादी पार्टी में जो कुछ भी हुआ उसके बाद चुनाव लड़ने का मन तो नहीं कर रहा है.
मैंने पार्टी में सिर्फ गलत लोगों का ही विरोध किया: शिवपाल
इतना ही नहीं इसके बाद शिवपाल ने आगे कहा कि लेकिन आप लोगों को मैं छोड़ भी नहीं सकता हूं इसलिए इसी सीट (जसवंतनगर) से मैं चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि अभी पार्टी में जो कुछ भी हुआ है वो भीतर घात करने वालों की वजह से हुआ है. उनके पास धन है, शक्ति है, लेकिन हमारे पास नेता जी हैं. इसके साथ ही शिवपाल ने कहा कि मैंने पार्टी में सिर्फ गलत लोगों का ही विरोध किया है और हमेशा करता रहूंगा.
शिवपाल को एसपी के यूपी अध्यक्ष पद से हटाया
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी में जारी वर्चस्व की जंग के बीच 1 जनवरी 2017 को लखनऊ में हुए पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश को एसपी सुप्रीमो बनाते हुए शिवपाल को एसपी के यूपी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. जिसके बाद से एसपी की तरफ से शिवपाल के चुनाव लड़ने पर संशय बना हुआ है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)