लखनऊ: मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि दिल्ली और बिहार में हार के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के साथ ही बीजेपी का ‘तीन तलाक’ हो जाएगा.


यूपी में हार से BJP का होगा तीन तलाक


शुक्रवार को  येचुरी ने कहा, ‘‘बीजेपी ने तीन तलाक के खिलाफ अभियान छेड़ा है. दिल्ली और बिहार की हार के बाद अब उत्तर प्रदेश के अगले चुनाव मे बीजेपी को तीन तलाक जैसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा.’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लिए दिल्ली विधानसभा की हार पहला तलाक था. बिहार की हार दूसरा और अब उत्तर प्रदेश में हारने के बाद उसका तीन तलाक हो जाएगा.


सांप्रदायिक शक्तियों को सत्ता में आने से रोकना


येचुरी ने कहा कि वाम दल उत्तर प्रदेश की चुनिन्दा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जहां जनता के बीच वाम आंदोलन का प्रभाव है. उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य बीजेपी और उसके सहयोगियों की सांप्रदायिक शक्तियों को सत्ता में आने से रोकना है और धर्म निरपेक्ष ताकतों के साथ मिलकर काम करना है.


हिन्दुत्व वोट बैंक के ध्रुवीकरण के लिए हिंसा


येचुरी ने बीजेपी और संघ पर आरोप लगाया कि वे हिन्दुत्व वोट बैंक के ध्रुवीकरण के लिए हिंसा फैलाते आये हैं. ‘‘यह वोट बैंक की राजनीति का सबसे खराब स्वरूप है.’’ उन्होंने ‘नोटबंदी’ की तुलना ‘नसबंदी’ से करते हुए कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश का चुनाव किसी भी कीमत पर जीतना चाहती है विशेषकर 2019 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए. इसी वजह से आम आदमी पर नयी समस्याएं थोपी जा रही हैं.


हिन्दुत्व के नाम पर हिंसा भड़का रही है RSS और बीजेपी


केरल में वामपंथी कैडरों पर हमलों के लिए बीजेपी और संघ को दोषी ठहराते हुए येचुरी ने कहा कि संघ और बीजेपी हिन्दुत्व के नाम पर हिंसा भड़का रहे हैं. पिछले साल राज्य के विधानसभा चुनाव में एक सीट जीतने के बाद से वे उत्तर केरल में अपना आधार बढाने के लिए भी वे ऐसा कर रहे हैं.