वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव में वाराणसी की सभी आठ विधानसभा सीटों पर सातवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तरी विधानसभा में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हुई. कार्यक्रम के दौरान मंच से संबोधित करते हुए स्मृति इरानी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.


केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला संवाद के कार्यक्रम मंच से संबोधन में राहुल गांधी पर हमलावर तेवर अपनाते हुए कहा कि जिस रायबरेली की बात आज राहुल गांधी कर रहे थे, उसके साथ पक्षपात का आरोप वह नरेंद्र मोदी पर मढ़ रहे हैं उसका सच यही है कि वहां पर जो संस्थान राजीव गांधी जी के नाम से पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के नाम से स्थापित की गई है. उसे 5 साल तक उस संस्थान को खुद कांग्रेस की सरकार ने 1 करोड़ रुपए दिए जबकि नरेंद्र मोदी के सरकार ने उस संस्थान को जिसका शिलान्यास कांग्रेस ने किया उस संस्था को 2 वर्ष में 360 करोड़ रुपए देकर संस्थान को बनाया है.


ईरानी ने कहा रायबरेली में एक टैक्सटाइल मिल जो 2008 में बंद हुई तब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और साल 2007 से फैक्ट्री के मालिक ने भारत सरकार को किराया देना बंद किया. स्मृति का कहना है कि वो 25 फरवरी को रायबरेली में राहुल के झूठ जनता के सामने रखेंगी.


अखिलेश यादव के अमिताभ बच्चन को गुजरात के गधों के प्रचार नहीं करने की सलाह देने वाले बयान पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल जी ने अखिलेश के संरक्षण में जिस तरह से गुजरात और गुजरातियों का अपमान किया है, उसका जवाब गुजरात और गुजराती आगामी चुनाव में बखुबी जवाब देंगे.


केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि रायबरेली में इन्डियन टेलीकॉम इंडस्ट्रीज नाम की संस्थान बंद होने के कगार पर थी और वहां अफसरों को वेतन भी नही मिल रहा था. जिसे 500 करोड़ रूपये देने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया और अब 1100 करोड़ का ऑर्डर दिलाया ताकि रायबरेली की जनता को अपने वेतन के लिए दर दर न भटकना पड़े.