लखनऊ: यूपी का चुनावी दंगल अपने चरम पर है. अब से कुछ ही घंटों बाद दूसरे चरण का मतदान होना है लेकिन अभी भी इस सियासी अखाड़े में राजनीतिक धुरंधरों के टिकट कट रहे हैं और नए उम्मीदवारों का ऐलान किया जा रहा है. मंगलवार को इसी क्रम में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने अपने पांच-पांच कैंडिडेट्स के टिकट काटने के साथ-साथ नए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा.
उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन ने आज बड़ा ऐलान करते हुए यूपी में अपने-अपने पांच-पांच उम्मीदवारों के टिकट काट दिए और नए उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया. इतना ही नहीं कांग्रेस-एसपी गठबंधन ने इसके साथ ही अपने-अपने कार्यकर्ताओं से एक विधानसभा क्षेत्र से एक ही प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने की अपील भी की.
जानें किन-किन प्रत्याशियों का कटा टिकट ?
- अब ये लड़ेंगे चुनाव
समाजवादी पार्टी
- लखनऊ मध्य- रविदास मेहरोत्रा समाजवादी पार्टी
- बिंदकी- रामेश्वर दयाल- समाजवादी पार्टी
- सोरांव- सत्यवीर- समाजवादी पार्टी
- छानबे- भाई लाल- समाजवादी पार्टी
- पयागपुर- मुकेश श्रीवास्तव- समाजवादी पार्टी
कांग्रेस
- महाराजपुर- राजाराम पाल- कांग्रेस
- कानपुर कैंट- सोहिल अख्तर अंसारी- कांग्रेस
- सोरांव- राम कृपाल- कांग्रेस
- बारा- सुरेश कुमार- कांग्रेस
- महरोनी- बृज लाल खबरी- कांग्रेस