लखनऊ: समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच टीम अखिलेश कांग्रेस से समझौते के साथ-साथ अब प्लान सी पर भी काम करने लगी है. इसी क्रम में कुर्मी और राजभर जैसी पिछड़ी जातियों की अगुवाई करने वाली पार्टियों से टीम अखिलेश की बातचीत शुरू हो गयी है.


छोटी-छोटी पिछड़ी जातियों को जोड़ने की तैयारी


आपको बता दें कि अखिलेश यादव का प्लान ए समाजवादी पार्टी पर कब्जा है जबकि प्लान बी कांग्रेस के साथ गठबंधन है. लेकिन अब टीम अखिलेश प्लान सी में जुट गई है. जिसेक तहत छोटी-छोटी पिछड़ी जातियों को जोड़ने की तैयारी है.


सीटों के बंटवारे को लेकर फंस गया मामला


पिछड़ी जातियों की अगुवाई करने वाली पार्टियों में से एक है भारतीय समाज पार्टी. वैसे तो भारतीय समाज पार्टी अभी बीजेपी के साथ है और इसके अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ रैली भी कर चुके है. लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर मामला फंस गया है.


अखिलेश के करीबी नेताओं के संपर्क में हैं ओमप्रकाश राजभर


दरअसल ओमप्रकाश राजभर यूपी में बीजेपी के साथ गठबंधन के लिए 22 सीटें मांग रहे है. लेकिन सीटों पर बात नहीं बनता देख अब वे अखिलेश और उनके के करीबी नेताओं के संपर्क में हैं.


मां और बेटी के बीच बंट गई है पार्टी


अपना दल को कुर्मियों का पार्टी माना जाता है. इलाहाबाद से लेकर मिर्ज़ापुर तक इस जाती के वोटरों पर इस पार्टी की अच्छी पकड़ है. वैसे तो अब ये पार्टी मां और बेटी के बीच बंट गयी है. मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल एक खेमे में हैं. तो कृष्णा पटेल वाले गुट से टीम अखिलेश ने बातचीत शुरू कर दी है.


पिछले चुनाव में जीते थे अपना दल के दो विधायक


आपको बता दें कि पिछले चुनाव में अपना दल के दो विधायक जीते थे. जबकि ओमप्रकाश राजभर की भारतीय समाज पार्टी ने पिछला चुनाव अंसारी बंधुओं की कौमी एकता दल के साथ मिल कर लड़ा था.