लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में इस बार सत्ता पर कौन विराजमान होगा, वह तो राज्य के मतदाताओं के हाथ में है, लेकिन राज्य की एक विधानसभा सीट ऐसी भी है जिसे राज्य के राजनीतिक गलियारे में 'लकी' माना जाता है.
45 सालों से विराजमान रहा सत्तारूढ़ दल का विधायक
पूर्वाचल और अवध के बीच की कड़ी जिला सुल्तानपुर की इस सीट पर बीते 45 सालों से सत्तारूढ़ दल का विधायक ही विराजमान रहा है. या यों कह लें कि इस सीट पर जिस पार्टी का विधायक जीतता है, उसी पार्टी के हाथ में राज्य की सत्ता भी आती है.
यह सीट है सुल्तानपुर सदर, जहां से इस समय समाजवादी पार्टी (एसपी) के अरुण कुमार विधायक हैं. 2009 के परिसीमन से पहले इस सीट का नाम जयसिंहपुर था.
इस बार यह सीट तब चर्चा में आई, जब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनावों का शंखनाद करने के लिए इस सीट को चुना.
अरुण कुमार को सीताराम वर्मा और राज प्रसाद उपाध्याय से चुनौती
सुल्तानपुर सदर सीट पर इस बार अरुण कुमार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सीताराम वर्मा और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राज प्रसाद उपाध्याय चुनौती दे रहे हैं. इस सीट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जब भी राज्य में सत्ता की लहर में परिवर्तन हुआ, तो यहां के निवासी परिवर्तन की उस लहर को भांपने में सटीक साबित हुए.
इस सीट के भाग्यशाली होने का सिलसिला 1969 में कांग्रेस प्रत्याशी श्यो कुमार के जीतने से शुरू हुई. इसके बाद जब 1977 में पूरे देश की राजनीतिक फिजां बदली और जनता पार्टी की लहर चली तो यहां से भी जनता पार्टी के प्रत्याशी मकबूल हुसैन खान ने बाजी मारी.
लेकिन तीन साल बाद ही 1980 में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र पांडे जयसिंहपुर सीट से जीते और राज्य में कांग्रेस सरकार की वापसी हुई.
जनता दल के उम्मीदवार सूर्यभान सिंह को सत्ता की चाबी
जनता पार्टी से टूटकर अलग हुई जनता दल ने 1989 में उत्तर प्रदेश की सत्ता पर पहली बार कब्जा जमाया और इस बार जयसिंहपुर की अवाम ने जनता दल के उम्मीदवार सूर्यभान सिंह को सत्ता की चाबी सौंपी.
90 का दशक सिर्फ राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नई राजनीतिक शक्ति के रूप में उभर कर आने का दशक रहा. 1991 में जयसिंहपुर सीट से पहली बार बीजेपी का कोई उम्मीदवार जीता और राज्य में भी पहली बार बीजेपी ने सरकार बनाई.
बीजेपी की सरकार हालांकि 1992 में बाबरी विध्वंस के साथ गिर गई और एसपी ने बीएसपी से गठबंधन कर सरकार बनाई. 1993 के उप-चुनाव में जयसिंहपुर से भी एसपी के प्रत्याशी ए. रईश को जीत मिली.
1996 में जीते बीएसपी प्रत्याशी राम रतन यादव
1996 से 2007 के बीच बीएसपी राज्य की सत्ता के केंद्र में रही और इस दौरान जयसिंहपुर सीट भी लगातार बीएसपी के कब्जे में रही. 1996 में बीएसपी प्रत्याशी राम रतन यादव जीते, तो 2002 और 2007 में बीएसपी के ही ओ. पी. सिंह इस सीट की जनता को रिझाने में सफल रहे.
राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सत्ता पाने के लिए पूरी ताकत झोंक चुकी है तो सत्तारूढ़ एसपी ने कांग्रेस से गठजोड़ कर लिया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भी सुल्तानपुर सदर से राज्य की सत्ता का द्वार खुलता है.