यूपी बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वाति सिंह ने कहा, 'मायावती-अखिलेश डर गए, इसलिए मेरे खिलाफ चुनाव नहीं लड़ा'
गोरखपुर: यूपी का चुनावी दंगल अपने चरम पर है. सियासत के इस अखाड़े में आज यूपी बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वाति सिंह ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर हमला बोला. स्वाति ने कहा कि मायावती और अखिलेश डर गए हैं इसलिए मेरे खिलाफ चुनाव नहीं लड़ा.
महिलाओं से दुराचार करते हैं एसपी सरकार के मंत्री
एबीपी न्यूज़ से इंटरव्यू में यूपी बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वाति सिंह ने उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि एसपी सरकार के मंत्री महिलाओं से दुराचार करते हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मैं बीजेपी के दागियों को जस्टिफाई नहीं कर रही हूं.
दोनों सरकारों ने यूपी में लॉ एंड आर्डर कर दिया ध्वस्त
एसपी और बीएसपी पर करारा हमला बोलते हुए स्वाति सिंह ने कहा कि मायावती और अखिलेश डर गए इसलिए मेरे खिलाफ चुनाव नहीं लड़ा. उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों ने यूपी में लॉ एंड आर्डर ध्वस्त कर दिया.
खाता भी नहीं खोल पाएंगी मायावती
स्वाति के मुताबिक मायावती खाता भी नहीं खोल पाएंगी. जनता उनकी मानसिकता जान गई है. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती डर गईं हैं, इसलिए मेरे खिलाफ चुनाव नहीं लड़ीं. स्वाति ने कहा कि मेरी सीट से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मेरे खिलाफ लड़ना था लेकिन उन्होंने भी नाम वापस ले लिया.