यूपी: बीजेपी में उपचुनावों से पहले संगठनात्मक बदलाव की तैयारी
यूपी बीजेपी अध्यक्ष बनने के एक दिन बाद स्वतंत्र देव सिंह ने कहा था कि पार्टी संगठन पहले से ही राज्य में बहुत मजबूत है और पार्टी कार्यकर्ता आत्मविश्वास से लबरेज हैं. हम विधानसभा के आगामी उपचुनावों में सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे.
![यूपी: बीजेपी में उपचुनावों से पहले संगठनात्मक बदलाव की तैयारी UP- Preparation for organizational change before by-elections in BJP यूपी: बीजेपी में उपचुनावों से पहले संगठनात्मक बदलाव की तैयारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/25143940/BJP-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपनी संगठनात्मक मशीनरी में बदलाव की तैयारी कर रही है. पार्टी राज्य में उन 13 विधानसभा क्षेत्रों में जमीनी नेताओं का चयन कर रही है जहां उपचुनाव होने हैं.
2022 के विधानसभा चुनावों के लिए संगठन को नए सिरे से सक्रिय करने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में ऐसा ही चयन पार्टी करेगी.
पार्टी सूत्रों के अनुसार, 40 से 45 प्रतिशत जिला इकाइयों को भंग किया जाएगा और वहां नए चहरों के साथ नई इकाई का चयन किया जाएगा.
संगठन में आमतौर पर फेरबदल तीन साल के बाद किया जाता है और वर्तमान में यह अवधि पहले ही बीत चुकी है.
उत्तर प्रदेश बीजेपी के महासचिव विजय बहादुर पाठक ने कहा, "पार्टी लोकतांत्रिक ढंग से चलती है और पदों पर नई नियुक्तियां हर तीन साल के बाद होती हैं. 2018 में संगठन में फेरबदल होना था लेकिन लोकसभा चुनाव की तैयारियों के कारण यह हो नहीं सका था."
बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद अब बीजेपी उपचुनाव में पूरी ताकत से उतरने जा रही है. संगठन और सरकार ने 13 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपनी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने उन सीटों पर जीत हासिल करने की रणनीति बनाई है, जिन्हें वह पहले नहीं जीत सकी थी.
यूपी: एक नया 'कम्पनीराज' लाना चाहती है बीजेपी- प्रियंका गांधी
यूपी: सत्ता में रहकर कुनबे के विकास में बिजी रहीं सपा, बसपा- श्रीकांत शर्मा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)