प्रियंका गांधी ने तैयार की नई यूपी कांग्रेस, इस हफ्ते होंगे बड़े एलान
नए बदलाव के बाद नई प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछली कांग्रेस कमेटी से 10 गुना छोटी होगी. इसमें युवाओं को ज्यादा तरजीह दी जाएगी. कमेटी की औसत आयु 38 से 40 वर्ष के बीच होगी.
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की देखरेख में यूपी कांग्रेस में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. जहां एक तरफ प्रियंका गांधी को पूरे उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया जाने वाला है वहीं इसी हफ्ते पार्टी नए प्रदेश अध्यक्ष का एलान भी करने जा रही है. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी की कमान सौंपी थी. चुनाव में हार के बाद सिंधिया ने इस्तीफा दे दिया, इसलिए अब कांग्रेस पूरे यूपी की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी को देने जा रही है. एक अहम बदलाव ये है कि नई प्रदेश कमिटी पिछली कमिटी से 10 गुना छोटी होगी. सूत्रों के मुताबिक अजय कुमार लल्लू को उत्तरप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
पहले के मुकाबले दस गुना छोटी कमिटी बनाई जाएगी
लोकसभा चुनाव के बाद यूपी की सभी जिला कमिटियां भंग कर दी गई थी. तकरीबन तीन महीनों से संगठन में बदलाव की कवायद चल रही थी. पार्टी के एक उच्च सूत्र के मुताबिक, ''तीन महीनों से चल रही ओवरहॉलिंग की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. पिछली कांग्रेस कमेटी से 10 गुना छोटी नई प्रदेश कांग्रेस कमेटी होगी. एक दक्ष और तेजतर्रार प्रदेश कांग्रेस कमेटी तैयार की जा रही है जिसमें युवा, जमीनी, संघर्षशील और आंदोलनधर्मी चेहरों की भरमार होगी." आपको बता दें कि पिछली प्रदेश कमिटी में करीब 500 सदस्य थे. जाहिर है कि नई प्रदेश कमिटी में करीब 50 सदस्य होंगे.
युवा होगी यूपी प्रदेश कांग्रेस कमेटी
सूत्रों के मुताबिक नई प्रदेश कांग्रेस कमेटी की औसत आयु 38 से 40 वर्ष के बीच होगी. सारी प्रक्रिया से अवगत एक सूत्र ने बताया कि "काम करने वाले और दौड़ने वाले चेहरों को तरजीह दी जा रही है. लड़ाकू तेवर वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को नए नेतृत्व में जगह दी जाने वाली है." उन्होंने ये भी बताया कि "हर जिले में जिला उपाध्यक्ष महिला होगी. दलित और पिछड़े वर्ग के युवा कार्यकर्ताओं और नेताओं को नेतृत्व का मौका मिलेगा."
प्रियंका ने सैकड़ों नेताओं-कार्यकर्ताओं की राय जानी
इन बदलावों के मद्देनजर महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें की. राज्य के प्रभारी राष्ट्रीय सचिवों के साथ कुछ चुनिंदा नेताओं की चार टीमों ने जून महीने से ही हर जिले का दौरा करना शुरू किया था और हर जिले में न्यूनतम 2-3 दिन रहकर बैठकें लीं. जानकारी के मुताबिक प्रदेश कमिटी के एलान के साथ पूर्वी यूपी की जिला कमिटियां भी घोषित की जाएंगी. पश्चिमी यूपी की जिला कमिटियों को लेकर कवायद देर से शुरू हुई लिहाजा उसके पूरा होने में भी कुछ वक्त लगेगा.
किसान आंदोलन और 1 करोड़ सदस्यता का लक्ष्य संगठन के बाद कांग्रेस यूपी में आंदोलन पर फोकस करेगी. प्रदेश में कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर बड़ा आंदोलन खड़ा करने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही पार्टी द्वारा इस साल के भीतर 1 करोड़ नई सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है. जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी जल्द ही लखनऊ और इलाहाबाद का दौरा कर सकती हैं.
यूपी: ट्वीटर पर ट्रोल से बैकफुट पर आए बलिया के डीएम भवानी सिंह, मांगी माफी
यूपी: 100 साल पुराने पेड़ों को 'विरासत' के रूप में संरक्षित करेगी योगी सरकार
यूपी: लखनऊ के आस-पास के गांवों को रोडवेज से जोड़ेगी योगी सरकार