यूपी: प्रियंका गांधी ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल, केशव मौर्य बोले- अपनी पार्टी की चिंता करें
बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा. उनके ट्वीट पर यूपी पुलिस ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपराध में कमी का दावा किया.
कानपुर: उत्तर प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को राज्य की योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा. उनकी इस आलोचना पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव, मायावती, प्रियंका गांधी अपनी-अपनी पार्टी की चिंता करें. उत्तर प्रदेश की चिंता हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अगुवाई में कर रहे हैं. प्रदेश की सुरक्षा जिस स्तर पर की जा सकती है की जा रही है, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
प्रियंका ने अपने ट्वीट में कहा, 'पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं. एक के बाद एक अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. मगर प्रदेश की बीजेपी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है."
प्रियंका ने अपने ट्वीट में राज्य में हाल ही में कुछ आपराधिक घटनाओं की अखबारों की कटिंग भी टैग की है, जिसमें बदायूं में बंदूक की नोक पर तलाशी, अमेठी में फायरिंग और उन्नाव जेल में कैदियों द्वारा बंदूक लहराने जैसी घटनायें शामिल हैं.
केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को मंडल अध्यक्ष और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए कानपुर आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 12 सीटों उपचुनाव हो रहे हैं उन सभी उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी की विजय हो रही है. हमें जो फीडबैक मिल रहा है उसमें गोविंद नगर विधानसभा सीट सबसे बड़े अंतराल से जीत रहे हैं. जनता के आशिर्वाद पर एतिहासिक विजय होगी. हाल ही में जो लोकसभा चुनाव हुए है उसमें हमने 291 विधानसभा सीटों पर नंबर एक का स्थान प्राप्त किया है.
उन्होने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में हमने अपने सहयोगियों के साथ 325 सीटें जीती थी . लेकिन जब सपा बसपा एक होकर लड़े इसके बाद भी हमने 64 सीटें जीतीं . इससे हमें पूरा विश्वास है कि 2014 ,2017 और 2019 में विजय प्राप्त की है की है . ये विजय अभियान 2022 और 2024 तक जारी रहेगा . 2014 और 2017 में जो हमारा वोट प्रतिशत था वो कम था . इस लोकसभा चुनाव में हमने 51 प्रतिशत वोट उत्तर प्रदेश में हासिल किया है . अब हमारा लक्ष्य है कि हम 60 प्रतिशत वोट हासिल करें हर विधानसभा चुनाव में . उसकी शुरूआत उपचुनाव से करने वाले है . सपा बसपा एक होकर लड़े या अलग होकर लड़े खिलेगा कमल .
आज जो बैठक हुई है उसमें प्रत्याशी तय करना नहीं है बल्कि उनका काम कमल खिलाना है . मेरठ में हो रहे पलायन पर बोलते कहा कि मैं मानता हूं कि कुछ छिटपुट ऐसी घटना हुई होगी . यदि किसी ने ऐसी अराजकता की है तो कठोर कार्रवाई करेंगे. उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की स्थित कतई नहीं आने देंगे.
यूपी: पीएम मोदी वाराणसी में करेंगे बीजेपी सदस्यता अभियान का आगाज
यूपी: भिखारियों को मिलेगी नई जिंदगी, योगी सरकार ने बनाया है ये प्लान