लखनऊ: कांग्रेस की महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर यूपी की बीजेपी सरकार पर लगातार निशाना साध रही हैं. एक बार फिर उन्होंने सरकार को निशाने पर लेते हुए अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया हैं.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की है जिसमें राज्य में हुई बड़ी आपराधिक घटनाएं लिखी हैं. इस तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी है जिसमें लिखा है. उत्तर प्रदेश सरकार अपराध रोक पाने में पूरी तरह फेल है. तस्वीर के अंदर लिखा है ‘हर दिन अपराध के नाम, भाजपा सरकार पूरी नाकाम.’
प्रियंका ने लखनऊ के बहुचर्चित हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड का जिक्र भी किया है. बता दें कि कमलेश तिवारी हत्याकांड में आज तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस को अहम सुराग तो मिलें हैं लेकिन तिवारी की हत्या में शामिल रहे दो लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सीसीटीवी और मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस को पता चला है कि दोनों की लोकेशन दिल्ली में है. ऐसे में यूपी पुलिस की टीम दिल्ली, लखनऊ, सूरत समेत कई शहरों में तफ़्तीश कर रही है. डीजीपी ओपी सिंह ने 48 घंटों के अंदर गिरफ़्तारी की बात कही थी लेकिन वो समयसीमा भी ख़त्म हो गई है.
उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख के इस बयान पर कि तिवारी की हत्या संभवत उनके द्वारा 2015 में दिये गये एक विवादास्पद बयान की वजह से हुई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा था, ‘‘ जिस राज्य के लिए देश की शीर्ष अदालत ने कहा कि वहां जंगलराज है, उस राज्य के लिए क्या हमें डीजीपी पर विश्वास करना चाहिए या सुप्रीम कोर्ट पर.’’
LIVE: यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, कानपुर में कुछ ईवीएम खराब
सीएम योगी से मिलने के बाद कमलेश तिवारी की मां बोलीं- सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं
यूपी: सोशल मीडिया के जरिए माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई- 14 मुकदमे दर्ज, 67 अकाउंट ब्लॉक