यूपी: मगरूर और कमजोर है बीजेपी की सरकार- प्रियंका गांधी
प्रियंका ने कहा कि बीजेपी का मकसद सत्ता हासिल करना है, चाहे वह जैसे भी मिले. बीजेपी की सरकार मगरूर और कमजोर है. उन्होंने कहा कि मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के समय किये गये वादों को पूरा नहीं किया.
महराजगंज: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार ‘‘मगरूर और कमजोर’’है.
प्रियंका ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, 'बीजेपी का मकसद सत्ता हासिल करना है, चाहे वह जैसे भी मिले. बीजेपी की सरकार मगरूर और कमजोर है.'
उन्होंने कहा कि मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के समय किये गये वादों को पूरा नहीं किया. कांग्रेस झूठे वायदे नहीं करती बल्कि धरातल पर काम करती है.
मोदी को 'किसान विरोधी' करार देते हुए प्रियंका ने कहा कि पिछले पांच साल में मोदी दुनिया भर में हर जगह यात्रा करते नजर आये लेकिन उन्होंने अपने ही देश के किसानों से मिलने की आवश्यकता नहीं समझी.
उन्होंने कहा कि मोदी के लिए राष्ट्रवाद का मतलब है, उन्होंने पाकिस्तान से निपटने के लिए जो कुछ किया, सिर्फ उसका बखान करना. रोजगार और किसानों की बात करना उनके लिए राष्ट्रवाद नहीं है. 'आप 56 इंच सीने की बात करते हैं लेकिन आपका दिल कहां है.'
प्रियंका ने कहा कि बीते पांच साल में पांच करोड़ नौकरियां समाप्त की गयीं और 24 लाख सरकारी पद रिक्त पड़े हैं. नोटबंदी के दौरान लगभग 50 लाख लोगों की नौकरियां चली गयीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर रिक्त सरकारी पदों को भरा जाएगा.
कुशीनगर: राहुल गांधी का नया नारा, '56 इंच की छाती 7 दिन बाकी'
UP: सलमान खुर्शीद बोले, उत्तर प्रदेश में बिखरे हुए हैं मुसलमानों के वोट
यूपी: जैसे जैसे 'गालियों का डोज' बढ़ रहा है, वैसे-वैसे जनता के 'प्यार का डोज' भी बढ़ रहा है- PM मोदी
यूपी: बंगाल की मुख्यमंत्री को निशाना बनाना प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता- मायावती