यूपी: प्रियंका गांधी ने कहा, 'नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी का फैसला मानूंगी'
बता दें राहुल गांधी ने नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा है, ‘’इस बारे में कांग्रेस का फैसला हो चुका है, लेकिन फैसला क्या हुआ है? इस पर हम अभी सस्पेंस बनाकर रखना चाहते हैं.’’ दरअसल प्रियंका गांधी ने कुछ दिन पहले कहा था कि अगर पार्टी कहेगी तो वह वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.
रायबरेली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को दोहराया कि वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर वह पार्टी के फैसले को मानेंगी. प्रियंका से जब सवाल किया गया कि क्या वह वाराणसी में मोदी के खिलाफ चुनाव लडेंगी, तो उन्होंने कहा, 'मैंने लगातार कहा है कि मैं वही करूंगी, जो पार्टी मुझसे करने के लिए कहेगी.'
प्रियंका सोमवार से अमेठी और रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता दुखी है और उत्पीड़ित महसूस कर रही है. जनता परिवर्तन चाहती है.
अपने प्रवास के दूसरे दिन वह गौरीगंज में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगी.
जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया प्रियंका गांधी गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. उनका शाम छह बजे वापस दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.
बता दें कि प्रियंका ने सोमवार को फुरसतगंज चौराहे पर आयोजित नुक्कड़ सभा में कहा कि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जनता से झूठ कह रही हैं कि राहुल अमेठी नहीं आते हैं. यहां के लोगों को सारी सचाई पता है. जनता यह भी जानती है कि किसके दिल में अमेठी है और किसके दिल में नहीं. चुनाव में बहुत से बाहरी लोग आ गये हैं.
उन्होंने कहा 'स्मृति ईरानी ने लोगों को जूते बांटे, यह कहने के लिये अमेठी के लोगों के पास जूते भी नहीं हैं पहनने के लिये. वह सोच रही हैं कि ऐसा करके वह राहुल जी का अपमान कर रही हैं.वह अमेठी का अपमान कर रही हैं. अमेठी और रायबरेली की जनता ने कभी किसी से भीख नहीं मांगी.'
प्रियंका ने कहा 'आप इनको सिखाइये कि अमेठी और रायबरेली के लोग अपना सम्मान करते हैं, किसी के सामने भीख नहीं मांगते. भीख मांगना है तो वो लोग खुद आपसे वोटों की भीख मांगे.'
लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: यूपी की इन दस सीटों पर हो रहे हैं मतदान, मैदान में हैं ये बड़े चेहरे लोकसभा चुनाव: बीजेपी के बड़े नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास पर छापेमारी, लगा था चुनाव प्रभावित करने के आरोप यूपी: संभल में चुनाव अधिकारी की पिटाई, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप लोकसभा चुनाव: समाजवादी पार्टी का आरोप, रामपुर में 300 से ज्यादा EVM खराब- डीएम ने कहा अफवाह है