नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने यहां गुरुवार को बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि धर्म और जाति के नाम पर चुनाव आयोग को कमजोर किया जा रहा है. इस दौरान प्रियंका ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और पांच बार के विजयी सांसद पंकज चौधरी को भी निशाने पर लिया और सांसद से 25 साल का हिसाब मांगा.

कांग्रेस महासचिव ने सांसद से मांगा 25 साल का हिसाब
प्रियंका ने महराजगंज की जनता से अपील करते हुए कहा कि आपको तय करना है कि आपका प्रतिनिधित्व कौन करेगा. आपके पिछले प्रतिनिधि ने पांच बार जीतकर कितना कार्य किया, ये आप जानते हैं.एक नई उम्मीद के साथ हम यहां आए हैं. बीजेपी बड़े-बड़े वायदे और प्रचार करती है. करती कुछ नहीं.

किसानों पर बोलीं प्रियंका
किसानों की हालत पर प्रियंका ने कहा कि किसानों को बीज समय से नहीं मिलता. चार में से तीन चीनी मिल बंद पड़ी है. गन्ना किसानों को दस हजार करोड़ का बकाया है.आपके किसान बीमा से दस हजार करोड़ रूपए का फायदा बड़े उद्योगपतियों को हुआ है.

बिजली बिल को भी बनाया मुद्दा
प्रियंका ने बिजली बिल की बढ़ती कीमतों पर निशाना साधते हुए प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया. प्रियंका बोली कि मैंने अपने पिता के समय अमेठी में हुए विकास को देखा है. आपके प्रदेश और केंद्र दोनो में बीजेपी की सरकार है लेकिन बीजेपी वादा पूरा करने में नाकाम रही.

रोजगार पर प्रियंका ने साधा बीजेपी पर निशाना
रोजगार पर प्रियंका ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि हर साल दो करोड़ रोजगार देंगे, कुछ नहीं किया. नोटबंदी के लिए आप को लाइन में खड़ा किया.पांच लाख उद्योग बंद हो गए. मजदूरों की जगह जेसीबी से काम करा रहे हैं. कहते हैं रोजगार बढ़ाएंगे, जो घटता जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का सिर्फ एक ही मकसद है कि सत्ता को बटोरकर रखे रहें.

प्रियंका ने कहा कि हमारे प्रधानमन्त्री कहते हैं मजबूत सरकार हैं लेकिन मैं कहती हूं ये मगरूर सरकार है. मोदी जी पाकिस्तान बिरयानी खाने गए थे. बंगाल में अराजकता फैलायी, मूर्तियां तोड़वाई. जनता को मज़बूत करने से मजबूती आती है. आज बीजेपी ने चुनाव आयोग को कमजोर किया है. टीवी मीडिया के माध्यमों को दबाने की कोशिश है.आज देश में नाजुक स्थिति है. देश का भविष्य ऐसे शक्तियों के हाथों में जो खुद दुर्बल हैं.

पश्चिम बंगाल की स्थिति के लिये BJP-RSS जिम्मेदार, चुनाव आयोग भी निष्पक्ष नहीं- मायावती


 

यूपी: मगरूर और कमजोर है बीजेपी की सरकार- प्रियंका गांधी


 

कुशीनगर: राहुल गांधी का नया नारा, '56 इंच की छाती 7 दिन बाकी'


 

UP: सलमान खुर्शीद बोले, उत्तर प्रदेश में बिखरे हुए हैं मुसलमानों के वोट