नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के कुछ अस्पतालों में बिजली कटौती से जुड़ी खबरों का हवाला देते हुए मंगलवार को योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि एक तरफ राज्य की बीजेपी सरकार के झूठे दावों का मीटर चालू है, जबकि दूसरी तरफ अस्पतालों में बत्ती गुल है.


पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका ने कुछ अस्पतालों में बिजली कटौती के मामलों का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के झूठे दावों का मीटर चालू है, लेकिन अस्पतालों से बत्ती गुल है.’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘मरीजों का इलाज कहीं मोबाइल जलाकर और कहीं टॉर्च जलाकर हो रहा है.’’ प्रियंका ने सवाल किया, ‘‘क्या इस लचर व्यवस्था से निजात मिलेगी?’’





प्रियंका ने इस ट्वीट के साथ एक इमेज भी शेयर की, जिसमें अस्पतालों की बदहाली की दिखाई गई हैं.


इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के आगरा में एक टोल प्लाजा कर्मी की पिटाई के लिए बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया के अंगरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद बीजेपी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि वह अपने सांसदों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.


प्रियंका ने ट्वीट किया था, "चुनाव जीतने के बाद बीजेपी नेता लोगों की पिटाई कर रहे हैं. कुछ बीजेपी नेता अधिकारियों की बल्ले से पिटाई कर रहे हैं, जबकि कुछ ने टोल शुल्क मांगने पर फायरिंग की और टोल कर्मी की पिटाई की. क्या उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की कोई संभावना है?"