लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार योगी सरकार को निशाने पर ले रही हैं. इस बार उन्होंने बुंदेलखंड में किसानों की आत्महत्या को लेकर योगी सरकार को कठधरे में खड़ा किया है. कांग्रेस महासचिव ने बुंदेलखंड इलाके में सूखे और कर्ज की मार झेल रहे कुछ किसानों के कथित तौर पर खुदकुशी को लेकर ट्वीट किया है.


प्रियंका ने ट्वीट किया, 'किसान फसल उगाते हैं, दाम नहीं मिलता. सूखा-अकाल पड़ता है, मुआवजा नहीं मिलता. बुंदेलखंड के किसानों को हर दिन कुर्की की धमकियां मिल रही हैं.' उन्होंने सवाल किया, 'ये कौन सी किसान-नीति है और कैसी कर्जमाफी है जिसमें किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाए?'


 प्रियंका ने जिस खबर का हवाला दिया है उसके मुताबिक बुंदेलखंड के बांदा जिले में पिछले कुछ दिनों के भीतर सूखे और कर्ज की मार झेल रहे पांच किसान आत्महत्या कर चुके हैं.


यूपी: सरेंडर करने खुद SP के पास पहुंचा बदमाश, कहा- मुझे गिरफ्तार कर लीजिए, नहीं तो पुलिस मेरा भी एनकाउंटर कर देगी



खुशखबरीः पूर्वांचल से खाड़ी देशों में जाना होगा आसान, गोरखपुर से जल्द शुरू होगी रियाद और जेद्दाह की फ्लाइट



यूपी: प्राकृतिक आपदाओं में 13 की मौत, सीएम योगी ने किया मदद का एलान