नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने बकाया बिजली बिल वसूलने के नाम पर किसानों को प्रताड़ित किए जाने को लेकर रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला. प्रियंका ने किसान के रिश्तेदारों के लिए मुआवज़े की भी मांग की है. दरअसल बदायूं में एक किसान को बिजली बिल के बकाए की वसूली को लेकर जेल भेजा गया था जहां उसकी मौत हो गई.
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, "उत्तर प्रदेश में भाजपा ने बिजली के दाम बढ़ाएं हैं. किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है. बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए उन्हें जेल में डाला गया है. बदायूं के किसान बृजलाल जी के साथ घटी घटना निंदनीय है.''
उन्होंने कहा कि उनके परिवार को मुआवजा मिले और किसी भी किसान को प्रताड़ित ना किया जाए.
कांग्रेस महासचिव ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर का लिंक भी शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि बकाया बिजली बिल को लेकर बदायूं के किसान की 11 दिन तक जेल में रहने के बाद मौत हो गई.
इससे पहले प्रियंका ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में किसानों को पहले कर्जमाफी के नाम पर छला गया और अब उनका अपमान भी किया जा रहा है.
प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा था, 'उत्तर प्रदेश भाजपा ने किसान हित की बात केवल विज्ञापन और बिलबोर्ड तक सीमित कर रखी है.किसानों को उनके पैसे का भुगतान नहीं हो रहा. बिजली ढंग से आती नहीं मगर उनके बिजली के बिल बढ़ा दिए गए. कर्जमाफी के नाम पर छला गया. उनका अपमान भी किया जा रहा है.''
प्रियंका ने अपने ट्वीट में एक खबर का भी जिक्र किया है, उसके मुताबिक सहारनपुर जिले में बिजली विभाग और पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर एक किसान के बेटे नेजहर खाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी. इसके विरोध में किसानों ने सड़क जाम कर दी.
इसके पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार का अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं है.
राम मंदिर निर्माण: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले- जल्द ख़त्म हो सकता है राम भक्तों का इंतजार
यूपी: अखिलेश यादव ने कहा- 2022 में सरकार बनाएगी समाजवादी पार्टी