नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रवासी मजदूरों के लिए 1000 बसों के संचालन की अनुमति दिए जाने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय कांग्रेस पार्टी राज्य के लोगों के साथ सकारात्मक भाव से खड़ी रहेगी. उत्तर प्रदेश प्रशासन ने प्रियंका गांधी के निजी सचिव को पत्र लिखकर बसों के संबंध में विवरण मांगा है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राज्य प्रशासन को पूरा ब्यौरा जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘योगी आदित्यनाथ जी महामारी के समय इंसान की जिंदगी को बचाना, गरीबों की रक्षा करना, उनकी गरिमा की हिफाजत करना हमारा नैतिक दायित्व और अधिकार है. कांग्रेस इस कठिन समय में अपनी पूरी क्षमता और सेवाव्रत के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है.’’
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘‘ये बसें हमारी सेवा का विस्तार हैं. हमें उप्र में पैदल चलते हुए हजारों भाई-बहनों की मदद करने के लिए, कांग्रेस के खर्चे पर 1000 बसों को चलवाने की इजाजत देने के लिए आपको धन्यवाद.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपको यूपी कांग्रेस की तरफ से मैं आश्वस्त करती हूँ कि हम सकारात्मक भाव से महामारी और उसके चलते लॉकडाउन की वजह से पीड़ित उप्र के अपने भाई-बहनो के साथ इस संकट का सामना करने के लिए खड़े रहेंगे.’’
बता दें कि प्रियंका गांधी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी थी. इसमें उन्होंने कहा था, ''पालयन करते हुए बेसहारा प्रवासी श्रमिकों के प्रति कांग्रेस पार्टी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 500 बसें गाजीपुर बॉर्डर गाजियाबाद और 500 बसें नोएडा बॉर्डर से चलाना चाहती है. इसका पूरा खर्चा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस वहन करेगी. महामारी से बचने के सब नियमों का पालन करते हुए प्रवासी श्रमिकों को मदद करने के लिए हम 1000 बसों की चलाने की अनुमति चाहते हैं.''
Lockdown Guidelines: ममता बनर्जी का एलान- 27 मई से पश्चिम बंगाल में खुलेंगे सैलून और ब्यूटी पार्लर