ऑडियो मैसेज: नमस्कार, मैं प्रियंका गांधी वाड्रा बोल रही हूं, कल आप सबसे मिलने मैं लखनऊ आ रही हूं
प्रियंका के पास यूपी में 80 में से 43 सीटों की जिम्मेदारी है. इन 43 में से 2014 में सिर्फ 2 सीट कांग्रेस ने जीती थी. पूर्वांचल की 30 सीटों पर कांग्रेस को 6 फीसदी वोट मिले थे. अवध की 13 सीटों पर 18 फीसदी वोट मिले थे, जबकि राज्यभर में कांग्रेस को 8.4 फीसदी वोट मिले थे.
नई दिल्ली: हाल ही में कांग्रेस महासचिव के पद पर नियुक्त हुईं प्रियंका गांधी कल 11 फरवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जा रही हैं. लखनऊ दौरे से पहले प्रियंका ने लोगों के नाम एक संदेश भी दिया है. जिसमें उन्होंने कहा,'' नमस्कार, मैं प्रियंका गांधी वाड्रा बोल रही हूं. कल आप सबसे मिलने के लिए मैं लखनऊ आ रही हूं. मेरे दिल में आशा है कि हम सब मिलकर एक नई राजनीति की शुरुआत करेंगे. एक ऐसी राजनीति जिसमें आप सब भागीदार होंगे. मेरे युवा दोस्त, मेरी बहनें और सबसे कमजोर व्यक्ति सबकी आवाज बुलंद रहेगी. आइए मेरे साथ मिलकर इस नए भविष्य, इस नई राजनीति का निर्माण करें. धन्यवाद.
चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने लोगों तक पहुंचने का नया तरीका इस्तेमाल करते हुए यूपी में 60 लाख फोन कॉल्स पर लोगों को प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया का ऑडियो मैसेज सुनाया है. इसमें 30 लाख कॉल पूर्वी यूपी (प्रियंका) और 30 लाख कॉल पश्चिमी यूपी (सिंधिया) के इलाकों में की गई है.
प्रियंका का रोड शो कानपुर रोड-कृष्णा रोड-अवध हॉस्पिटल-आलमबाग चौराहा-रेलवे अंडरपास-चारबाग रेलवे स्टेशन-हुसैनगंज-बर्लिंगटन चौराहा-लालबाग गर्ल्स कॉलेज-लालबाग चर्च-मेफेयर सिनेमा-हजरतगंज-राजभवन-लाल बहादुर शास्त्री से होते हुए कांग्रेस दफ्तर तक पहुंचेगा.दादी इंदिरा के नेहरू भवन में होगा पोती प्रियंका गांधी का ऑफ़िस
नेहरू भवन में प्रियंका के लिए बनाया गया है ऑफिस
कल से प्रियंका गांधी का लखनऊ दौरा शुरू हो रहा है. कांग्रेस महासचिव बनने के बाद वे चार दिनों तक पार्टी के नेताओं के साथ नेहरू भवन में बैठक करेंगी. राहुल गांधी ख़ुद अपनी बहन प्रियंका को लेकर लखनऊ आ रहे हैं. नेहरू भवन में प्रियंका के लिए कमरा तैयार हो गया है. जो पहले यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष का ऑफ़िस होता था. वो कमरा पूर्वांचल के प्रभारी प्रियंका गांधी का हो जाएगा. पहले इस ऑफ़िस से एक और कमरा जुड़ा हुआ था जिसे अब सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के लिए एक अलग कमरे में ऑफ़िस तैया
र किया गया है. प्रियंका को नई ज़िम्मेदारी मिलने के बाद से नेहरू भवन में एक नया मीडिया रूम भी बनाया गया है. कल ही इसका उद्घाटन राहुल गांधी करेंगे.
प्रियंका को मिला राहुल गांधी के बगल वाला कमरा
बता दें कि 20 सालों से मां-भाई के लिए प्रचार करती रही प्रियंका का नाम अब कांग्रेस महासचिव के तौर पर भी दर्ज हो गया है. प्रियंका गांधी के नाम की तख्ती कांग्रेस मुख्यालय में टंग गई है और इसी के साथ कांग्रेस के इतिहास में पहली बार गांधी परिवार के भाई-बहन की जोड़ी का वक्त शुरू हो गया. बहन प्रियंका को राहुल गांधी ने अपना बगल वाला कमरा दिया है.
प्रियंका के पास यूपी में 80 में से 43 सीटों की जिम्मेदारी
प्रियंका के पास यूपी में 80 में से 43 सीटों की जिम्मेदारी है. इन 43 में से 2014 में सिर्फ 2 सीट कांग्रेस ने जीती थी. पूर्वांचल की 30 सीटों पर कांग्रेस को 6 फीसदी वोट मिले थे. अवध की 13 सीटों पर 18 फीसदी वोट मिले थे, जबकि राज्यभर में कांग्रेस को 8.4 फीसदी वोट मिले थे.
अब प्रियंका की चुनौती है कि इस वोट प्रतिशत में कुछ इजाफा करे. राजनीतिक जानकार मान रहे हैं प्रियंका गांधी के आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और साथ ही वोट प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिलेगी.
किसके वोट काटेंगी प्रियंका?
साल 2014 में कांग्रेस को 11 फीसदी ब्राह्मण, 16 फीसदी कुर्मी-कोइरी, 13-13 फीसदी जाट-वैश्य और 11 फीसदी मुस्लिम वोट मिले थे. मतलब जो 8.4 फीसदी वोट मिले उसमें हर तबके के लोग थे. ऐसे में क्या प्रियंका को मैदान में उतार कर राहुल गांधी एसपी-बीएसपी को सजा दी है, क्योंकि माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के आने से बीजेपी विरोधी वोट कटेंगे.
कांग्रेस के लिये छोड़ी गई हैं अमेठी और रायबरेली की सीटें सपा और बसपा 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. कांग्रेस के लिये अमेठी और रायबरेली की सीटें छोड़ी गई हैं जबकि दो सीटें छोटे दलों के लिये आरक्षित की गई हैं. माना जा रहा है कि दो सीटें निषाद पार्टी और पीस पार्टी के लिए छोड़ी गई हैं. निषाद पार्टी का निषाद बिरादरी में प्रभुत्व माना जाता है वहीं पीस पार्टी का पूर्वांचल की मुस्लिम बिरादरी में असर माना जाता है.
इन सीटों पर होगी कांग्रेस की नज़र
ऐसा कहा जाता है कि दिल्ली में पीएम बनने का रास्ता यूपी से होकर आता है. ऐसे में एसपी और बीएसपी के दरकिनार करने के बाद कांग्रेस की नज़रें उन सीटों पर है, जिनपर वह 2014 दूसरे और तीसरे नंबर पर रही थी.
अमेठी और रायबरेली की सीट जीतने के अलावा कांग्रेस 6 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी. ये 6 सीटें सहारनपुर, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी और कुशीनगर हैं. इन सभी सीटों पर कांग्रेस के दिग्गज नेता राज बब्बर, श्रीप्रकाश जायसवाल, पी एल पुनिया ने चुनाव लड़ा था. कांग्रेस के ये दिग्गज चुनाव तो नहीं जीत पाए, पर दूसरे नंबर पर आने में कामयाब रहे थे.
2014 के लोकभा चुनाव में 4 सीटों पर कांग्रेस तीसरे नंबर की पार्टी बनने में कामयाब हुई थी. इनमें खीरी, धुव्रा, प्रतापगढ़ और मिर्जापुर की सीट शामिल है. इसके अलावा उन्नाव, इलाहाबाद, गोंडा में कांग्रेस चौथे नंबर पर रही थी, लेकिन एसपी और बीएसपी की तुलना में उसके वोटों का अंतर 5 हजार से भी कम था.
2014 में क्या था पूर्वी यूपी का रिजल्ट पूर्वी उत्तर प्रदेश 2014 में मोदी लहर का असर साफ दिखाई दिया था. 26 सीट में बीजेपी के खाते 23 सीट आई थीं, जबकि सहयोगी अपना दल ने भी दो सीटों पर कब्जा जमाया था. समाजवादी पार्टी एक हासिल करने में कामयाब रही थी जबकि कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी. बीएसपी भी जीरो पर ही आउट हो गई थी.
2009 में क्या था पूर्वी यूपी का रिजल्ट यूपीए वन के बाद जनता ने कांग्रेस को एक मौका और दिया था. पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां बीजेपी और एसपी ने 9-9 सीटों पर कब्जा जमाया था. कांग्रेस और बीएसपी महज चार-चार सीटें ही अपने स्कोर बोर्ड पर लगा पायी थीं.
2017 विधानसभा में क्या था पूर्वी यूपी का रिजल्ट 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया था. 130 सीटों में से बीजेपी ने पूर्वी यूपी में 87, अपना दल ने 9 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने चार सीटों पर कब्जा जमाया. इस तरह एनडीए ने कुल 100 सीटें अपने नाम कीं. वहीं साइकिल (एसपी) का हैंडल थामे हाथ (कांग्रेस) में कुछ खास हासिल नहीं हुआ. एसपी 14 तो कांग्रेस सिर्फ दो सीटें ही जीत पाई. इस तरह कुल मिलाकर यूपीए के खाते सिर्फ 16 सीटें ही आईं. इसके अलावा बीएसपी से 10, निशात पार्टी से एक और तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे.