उन्नाव पीड़िता के परिवार से मिलीं प्रियंका गांधी, कहा- सीएम को घटना की जिम्मेदारी लें और कुछ करें
पीड़िता की मौत के बाद परिवार वाले लगातार इंसाफ की मांग कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
लखनऊ: उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद हर तरफ शोक की लहर है. इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्नाव में पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. पीड़िता के परिवार से प्रियंका ने बंद कमरे में बातचीत की और ढाढस बंधाया. एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रियंका ने कहा, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. कोई और सीएम होता तो इसकी जिम्मेदारी जरूर लेता. सीएम योगी को इस्तीफा दे देना चाहिए.''
प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करके भी अपनी बात रखी है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ''मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्नाव पीड़िता के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे. यह हम सबकी नाकामयाबी है कि हम उसे न्याय नहीं दे पाए.''
सामाजिक तौर पर हम सब दोषी हैं लेकिन ये उत्तर प्रदेश में खोखली हो चुकी कानून व्यवस्था को भी दिखाता है. प्रियंका पीड़िता के परिवार से मिलने उन्नाव रवाना हो गई हैं.
एक दूसरे ट्वीट में प्रियंका ने कहा, ''उन्नाव की पिछली घटना को ध्यान में रखते हुए सरकार को तत्काल पीड़िता को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? जिस अधिकारी ने उसका FIR दर्ज करने से मना किया उस पर क्या कार्रवाई हुई? उप्र में रोज रोज महिलाओं पर जो अत्याचार हो रहा है, उसको रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है?
उन्नाव पीड़िता की मौत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम योगी ने कहा, '' यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. बालिका की मौत अत्यंत दुखद है. उन्होंने पीड़िता के परिवार के प्रति पूरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सभी अपराधी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर कड़ी सज़ा दिलाएंगे."
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी अपनी बात रखी है. मायावता ने ट्वीट कर लिखा, " जिस उन्नाव रेप पीड़िता को जलाकर मारने की कोशिश की गई उसकी कल रात दिल्ली में हुई दर्दनाक मौत अति-कष्टदायक है. इस दुःख की घड़ी में बीएसपी पीड़ित परिवार के साथ है. यूपी सरकार पीड़ित परिवार को समुचित न्याय दिलाने के लिए जल्द से जल्द विशेष पहल करे, यही इंसाफ का तकाज़ा व जनता की मांग है.
एक दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा, ''साथ ही, इस किस्म की दर्दनाक घटनाओं को यूपी सहित पूरे देशभर में रोकने के लिए राज्य सरकारों को चाहिए कि वे लोगों में कानून का खौफ पैदा करे और केन्द्र भी ऐसी घटनाओं को मद्देनजर रखते हुये दोषियों को निर्धारित समय के भीतर ही फांसी की सख्त सजा दिलाने का कानून जरूर बनाए.
बिहार: दरभंगा में पांच साल की मासूम के साथ रेप, आरोपी ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार
उन्नाव रेप पीड़िता की मौत, पिता ने कहा- आरोपियों को दौड़ा कर गोली मारी जाए या फांसी दी जाए
उन्नाव पीड़िता की मौत- मायावती बोलीं- पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए विशेष पहल करे यूपी सरकार