नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के हर चरण के साथ पार्टियों और नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. ताजा मामला प्रतापगढ़ का है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने चुनावी भाषण के दौरान देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर निशाना साधा था. जिसे लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने कड़ा विरोध जताया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजीव गांधी को एक 'भ्रष्ट' राजनेता कहे जाने के एक दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को अपने पिता व देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री पर हमला करने को लेकर मोदी की आलोचना की.
राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा मोदी जी, लड़ाई खत्म हो गई है. आपका कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि मेरे खुद के बारे में अपनी आंतरिक सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको नहीं बचा पाएगा. अंत में राहुल ने लिखा आपको मेरी तरफ से बहुत सारा प्यार.
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया. इसका जवाब अमेठी की जनता देगी, जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी. हां मोदीजी ‘यह देश धोखेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता’.
प्रतापगढ़ में एक चुनावी जनसभा में नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर राफेल मुद्दे को लेकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए इस बहाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी पर तंज किया और कहा कि 'मिस्टर क्लीन' का जीवनकाल 'भ्रष्टाचारी नम्बर वन' के रूप में समाप्त हुआ था. नामदार ये अंहकार आपको खा जाएगा. ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को माफ नहीं करता.
मोदी ने प्रतापगढ़ और बस्ती में राजग प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित रैलियों में कहा कि राहुल गांधी ने एक साक्षात्कार में स्वीकार किया है कि वह मोदी से तब तक नहीं जीत सकते, जब तक मोदी की मेहनत, ईमानदारी और भारत भक्ति पर दाग नहीं लगाते.
यूपी: बाहुबली नेता राजन तिवारी को बीजेपी में लाने से योगी नाराज, अमित शाह से मिले
यूपी: नफरत की दीवारें खड़ी कर राजनीति करती है बीजेपी- अखिलेश यादव
लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण के तहत यूपी की 14 सीटों के लिए थमा चुनाव प्रचार, मैदान में हैं ये दिग्गज
यूपी: PM के हमले पर मायावती का पलटवार, कहा 'मोदी अब फूट डालो, राज करो की नीति अपना रहे हैं'