अलीगढ़ : यूपी में राजनीतिक पारा चरम पर है. विरोधियों पर हमला करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं. हर नेता दूसरे दल के नेता पर हमला कर रहा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी इस लिस्ट में शामिल है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी का मजाक उड़ा दिया.


मोदी की नकल उतारी और उनकी हंसी पर निशाना साधा


'मितरों' वाले अंदाज में उन्होंने मोदी की नकल उतारी और उनकी 'हंसी' पर निशाना साधा. नोटबंदी को लेकर राहुल ने यह तंज कसा. इसी के साथ ही स्वच्छता अभियान पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने कहा होगा कि हमारा हिंदुस्तान गंदा है.

यह भी पढ़ें : रेनकोट वाले बयान पर पीएम मोदी के खिलाफ राज्यसभा में नारेबाजी, माफी की मांग


यह भी पढ़ें : रेनकोट वाले बयान पर अमित शाह ने किया पीएम मोदी का बचाव, बोले- ‘जो कहा ठीक कहा’


मोदी ने पूरे देश को झाड़ू पकड़ा दिया : राहुल गांधी


राहुल ने कहा कि मोदी ने पूरे देश को झाड़ू पकड़ा दिया और कहा कि सफाई करो. उन्होंने कहा कि जो भी नरेंद्र मोदी कहते हैं लेकिन उसे करते नहीं. राहुल ने कहा कि पता नहीं कहां से उन्हें आईडिया आता है. उन्होंने आठ नवंबर की घटना का जिक्र किया.

'ईमानदारी का पैसा है वह कागज है कागज...हा...हा...हा...'


राहुल गांधी ने कहा कि 'पीएम मोदी कहते हैं कि आपकी जेब में जो खून-पसीने का पैसा है, ईमानदारी का पैसा है वह कागज है कागज...हा...हा...हा... हंसते हुए हमारा प्रधानमंत्री कहता है कि आपकी कमाई अब कागज हो गई.'

यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव: BJP-अपना दल के बीच गठबंधन अब टूटने के कगार पर !


यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश चुनाव की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें


राहुल गांधी ने कहा कि पीएम ने पूरे देश को लाइन में लगाया


नोटबंदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम ने पूरे देश को लाइन में लगा दिया. लेकिन, उसमें कोई कालाधन वाला नहीं लगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ 6 प्रतिशत कालाधन कैश में होता है. और सिर्फ इसके लिए मोदी जी ने सबको परेशान कर दिया.