रायबरेली: रायबरेली जिला जेल एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. जेल के अंदर का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक दबंग कैदी 3 साथी कैदियों को उठक-बैठक लगवा रहा है. इतना ही नहीं उन्हें गालियां दे रहा है और तीनों को एक-दूसरे से थप्पड़ भी लगवा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. वायरल वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है.


वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह कई थानों की पुलिस के साथ जिला जेल में छापा मारा. जेल में छापे के दौरान 2 मोबाइल, सिमकार्ड और गांजा भी बरामद हुआ है. इस मामले को लेकर डीएम ने कारागार प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. जानकारी के मुताबिक उठक बैठक करवाने और थप्पड़ मरवाने वाला आकाश यादव नाम का अपराधी है. जिसपर अपहरण, लूट और हत्या जैसे कई मामले दर्ज हैं.


बता दें कि 25 नवंबर 2018 को इसी जेल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शातिर अपराधी शराब पीते और बिरयानी खाते नजर आ रहे थे. इतना ही नहीं उस वीडियो में जेल कर्मी को पैसा देकर बाहर से शराब व बिरयानी मनाने की बात भी कहीं जा रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने तो छापा मारा ही साथ में तत्कालीन डीआईजी जेल उमेश श्रीवास्तव भी जेल के अंदर जांच करने पहुंचे थे.


इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था मामले की गंभीरता को देखते हुए योगी सरकार ने तत्कालीन जेल अधीक्षक सहित छह अन्य पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया था. तत्कालीन जेल अधीक्षक के सस्पेंड होने के बाद अभी तक जेल अधीक्षक की नियुक्ति रायबरेली जिला कारागार में नहीं हो सकी है जेलर ज्ञान प्रकाश ही यहां का प्रभार देख रहे हैं.