राबर्ट्सगंज: कांग्रेस यूपी अध्यक्ष राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. पीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पीएम न जाने कौन सी भाषा बोलते हैं जो वह बोलते हैं वह अज्ञानी और मूर्ख लोग बोलते हैं. पांच साल में उन्होंने कोई वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि ये लोग अपने पांच साल के कार्यो पर वोट क्यों नही मांगते, नोटबन्दी, तीन तलाक पर वोट क्यों नहीं मांगते हैं.

राजबब्बर सोनभद्र में राबर्ट्सगंज संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्यासी भगवती प्रसाद चौधरी के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे थे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यहां देर से पहुचने पर आप से क्षमा मांगता हूं. देर से आने का कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर वाराणसी के सांसद जो प्रधानमंत्री भी हैं की सुरक्षा में खतरा था. जिसकी वजह से फ्लाइट को उड़ने से रोक दिया गया था.

राजबब्बर ने कहा कि बीजेपी ने अपने कामो पर वोट नहीं मांग रही बल्कि हमारे कामों की कमी दिखा कर वोट मांग रही है.

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर इस बार फतेहपुर सीकरी से मैदान में हैं. राज बब्बर गाजियाबाद, आगरा, लखनऊ और फिरोजाबाद से भी चुनाव लड़ चुके हैं. पिछला चुनाव उन्होंने गाजियाबाद से लड़ा और बुरी तरह हारे. केन्द्रीय मंत्री जनरल.वी.के सिंह के आगे वे टिक नहीं पाए. लेकिन राज बब्बर ने एक बार ऐसा कमाल किया, जिसकी चर्चा आज भी होती है.

अखिलेश यादव साल 2009 में दो जगहों कन्नौज और फिरोजाबाद से लोकसभा चुनाव जीते. बाद में उन्होंने फिरोजाबाद की सीट छोड़ दी. उपचुनाव हुआ तो कांग्रेस से राज बब्बर को टिकट मिला. समाजवादी पार्टी से अखिलेश की पत्नी डिंपल चुनावी मैदान में थीं. राहुल गांधी ने उप चुनाव में भी प्रचार किया. राज बब्बर ने डिंपल को हरा दिया. ये किसी करिश्मे से कम नहीं था.

गोरखपुर: यूपी में गुंडा टैक्‍स के बदले जेल या राम नाम सत्‍य की यात्रा निकलेगी- योगी आदित्‍यनाथ
यूपी: भदोही कांग्रेस जिलाध्यक्ष का इस्तीफा, प्रियंका गांधी पर लगाया अपमानित करने का आरोप

लोकसभा चुनाव: छठे चरण का मतदान पूरा, तस्वीरों में देखें प्रयागराज के चुनावी रंग

 

लोकसभा चुनाव: देवरिया सीट पर होगी बीजेपी की गठबंधन से सीधी टक्‍कर, सातवें चरण में 19 मई को होना है मतदान