प्रयागराज: पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान से हर तरह के रिश्ते तोड़ने की चर्चाओं के बीच आईपीएल कमिश्नर व बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने केंद्र की मोदी सरकार से कहा है कि अगर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर पाबंदी लगानी है तो दूसरे खेलों को भी नहीं छोड़ा जाना चाहिए. क्रिकेट के साथ ही सभी खेलों के आयोजन पर पाबंदी लगानी चाहिए.
प्रयागराज के कुंभ मेले में आए राजीव शुक्ला ने कहा है कि भारत वर्ल्ड कप क्रिकेट में पाकिस्तान के साथ खेलेगा या नहीं, इसका फैसला सरकार को करना है, लेकिन अगर क्रिकेट पर पाबंदी लगनी है तो पाकिस्तान के साथ होने वाले दूसरे खेलों पर भी रोक लगनी चाहिए. राजीव शुक्ल के मुताबिक़ दोनों देशों के बीच आपस में क्रिकेट खेलने पर पहले से ही रोक है. सिर्फ आईसीसी द्वारा आयोजित इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में ही दोनों टीमें साथ खेलती हैं. वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर सरकार जो भी फैसला करेगी, बीसीसीआई उसका पालन करेगी.
राजीव शुक्ला ने पुलवामा हमले की निंदा करते हुए इशारों में मोदी सरकार पर निशाना भी साधा और कहा कि आतंकवाद का खामियाजा सबसे ज़्यादा खामियाज़ा कांग्रेस पार्टी ने भुगता है. सरकार जो भी कदम उठाएगी, कांग्रेस पार्टी साथ खड़ी होगी. उन्होंने यह ज़रूर कहा कि पाकिस्तान को जिस तरह का सबक पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने सिखाया था, वैसा सबक दोबारा कोई भी सरकार नहीं सिखा सकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यूपी में किन पार्टियों के साथ तालमेल करेगी, इसका फैसला हाईकमान को करना है.