नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव का एलान होते ही पार्टी और नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बागपत का है जहां राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.  एक चुनावी रैली में अजीत सिंह ने पीएम मोदी को जमकर खरी खोटी सुनाई और कहा कि वो कभी सच नहीं बोलते. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी इतने होशियार और शातिर आदमी हैं कि अगर वे श्रीलंका चले जाते तो लौट कर कहते कि रावण को मैंने ही मारा था, क्योंकि देश में और किसी ने तो कुछ किया ही नहीं.

Lok Sabha Election 2019: चुनाव से पहले गठबंधन को झटका, SP-BSP के कई नेता बीजेपी में शामिल

अजीत सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, ''मोदी झूठ नहीं बोलते.. बस उन्होंने आज तक सच नहीं बोला है. अजीत सिंह ने कहा कि बच्चों को सिखाया जाता है कि सच बोलो. पर मोदी के मां-बाप ने नहीं सिखाया."

अजीत सिंह ने तीन तलाक को लेकर भी नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने मोदी को महिलाओं का पक्षधर करार देते हुए कहा कि ये तीन तलाक-तीन तलाक करते रहते हैं, पर अपनी पत्नी को एक बार भी तलाक नहीं बोला और छोड़ दिया.

यूपी: मायावती किसी को मुफ्त में टिकट नहीं देतीं, हर टिकट की कीमत तय होती है- मेनका गांधी

अजीत सिंह पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं. इससे पहले बीजेपी सरकार और नेताओं को अपना निशाना बनाते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाय-बछड़ा और स्मृति ईरानी हेल्दी गाय बताया था. अजीत सिंह अमरोहा के कुआंखेड़ा गांव में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा था कि केवल मोदी के अच्छे दिन आए हैं, जो दिन में चार बार ड्रेस बदलते हैं.