लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. आरएलडी ने आतंकी हमले में सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद की जा रही बीजेपी और पीएम मोदी की चुनावी रैलियों पर सवाल खड़े किए तो वहीं पाकिस्तान में घुसकर आक्रमण किए जाने के लिए भारतीय सेना के जवानों को बधाई दी.
आरएलडी ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर किसानों, महिलाओं और गंगा सफाई के लिए नमामि गंगे योजना पर केंद्र सरकार की नीतियों को कटघरे में खड़ा किया.
आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद और राष्ट्रीय महासचिव शिवकरन सिंह ने वार्ता में कहा कि चुनावी वर्ष चल रहा है और बीजेपी अपनी कार्यशैली आश्चर्यजनक ढंग से चला रही है. देश के 43 सीआरपीएफ के जवान इनके 'खुफिया तंत्र की नाकामी' के चलते अकाल मृत्यु का ग्रास बन गए. इस अप्रत्याशित घटना के कारण सभी राजनैतिक दलों ने अपने समस्त कार्यक्रम स्थगित कर दिए, लेकिन बीजेपी की चुनावी रैली उस दिन भी हुई और देश के प्रधानमंत्री लगातार चुनावी रैलियां करते रहे.
उन्होंने कहा, "केवल देश की जनता को भ्रमित करने के लिए मोदी पाकिस्तान को गीदड़ भभकी देते रहे. भारतीय सेना के वीर जवानों को मैं तहेदिल से बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने पाकिस्तान में घुसकर आक्रमण किया और आतंकवाद को नेस्त नाबूद करने का कदम उठाया."
आपको बता दें कि भारत ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर को तबाह कर दिया जिसमें लगभग 350 आतंकवादी और उनके प्रशिक्षक मारे गए. पाकिस्तान ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद इन आतंकवादियों को उनकी सुरक्षा के लिए इस शिविर में भेजा था.
विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि शिविर बालाकोट में स्थित था, लेकिन उन्होंने इसके बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया. सूत्रों ने कहा कि संदर्भ पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित शहर का था जो नियंत्रण रेखा से करीब 80 किलोमीटर दूर और ऐबटाबाद के नजदीक स्थित है जहां अमेरिकी बलों ने अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को ढेर किया था.