यूपी: मुरादाबाद में लगे रॉबर्ट वाड्रा से चुनाव लड़ने की अपील वाले पोस्टर, सक्रिय राजनीति में आने की अटकलें तेज
बता दें कि हाल ही में एबीपी न्यूज़ ने जब वाड्रा से पूछा कि क्या आप सक्रिय राजनीति में शामिल हो सकते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर मैं बदलाव ला सकता हूं तो क्यों नहीं.
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा सक्रिय राजनीति में कदम रखने की अटकलें और तेज हो गई हैं. यूपी के मुरादाबाद में रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें लिखा है, ''रॉबर्ट वाड्रा जी, मुरादाबाद लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है.'' ये पोस्टर मुरादाबाद युवक कांग्रेस की तरफ से लगाए गए हैं. पोस्टर में रॉबर्ट वाड्रा से चुनाव लड़ने की आपील की गई है.
बता दें कि हाल ही में एबीपी न्यूज़ ने जब वाड्रा से पूछा कि क्या आप सक्रिय राजनीति में शामिल हो सकते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर मैं बदलाव ला सकता हूं तो क्यों नहीं. बता दें कि प्रियंका गांधी ने इस साल 23 जनवरी को राजनीति में कदम रखा था. कांग्रेस ने उनको पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया है.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘’मुझे सिर्फ देश के लोगों की मदद करने के लिए राजनीति में नहीं होना चाहिए, लेकिन अगर मैं इसमें शामिल होकर एक बड़ा बदलाव ला सकता हूं तो क्यों नहीं.’’ उन्होंने कहा कि राजनीति में आने का फैसला जनता करेगी. मुझे लगता है कि मुझे लोगों की सेवा करने में एक बड़ी भूमिका समर्पित करनी चाहिए.’’
मुझे बदनाम करने की कोशिश- वाड्रा
पिछले कई दिनों से लगातार ईडी के सामने पेश होने को लेकर उन्होंने कहा, ‘’देश के वास्तविक मुद्दों पर से ध्यान हटाने के लिए एक दशक से ज्यादा विभिन्न सरकारों ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की है.’’ उन्होंने कहा, ‘’देश के लोगों ने धीरे-धीरे महसूस किया कि इन आरोपों में कोई भी सच्चाई नहीं है. लोग इस झूठ से बाहर निकले और मुझपर विश्वास जताया.’’