यूपी: RSS नेता इंद्रेश कुमार का दावा, BJP को हराने के लिए पहली बार नेगेटिव वोटिंग नहीं कर रहे हैं मुसलमान
इंद्रेश कुमार का कहना है कि मुस्लिमों की सोच में यह बड़ा बदलाव पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व और उनकी सरकार के बिना भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ पांच सालों तक किये गए काम की वजह से है.
प्रयागराज: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने दावा किया है कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में मुस्लिम वोटर बीजेपी को हराने के लिए नेगेटिव वोटिंग नहीं कर रहा है. संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार का दावा है कि अरसे बाद यह पहला मौका है, जब मुस्लिम वोटरों के मन में बीजेपी को लेकर नफरत की भावना नहीं है. इतना ही नहीं, इस बार के चुनाव में मुस्लिमों का कुछ वोट बीजेपी की तरफ शिफ्ट भी हो रहा है.
इंद्रेश कुमार का कहना है कि मुस्लिमों की सोच में यह बड़ा बदलाव पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व और उनकी सरकार के बिना भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ पांच सालों तक किये गए काम की वजह से है. उनके मुताबिक़ देश के मुस्लिमों को अब यह एहसास होने लगा है कि बीजेपी का खौफ पैदा कर विपक्षी पार्टियों ने सिर्फ उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है, इसलिए इस बार के चुनाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है.
यह पहला मौका है जब मुस्लिम वोटर बीजेपी को हराने की मुहिम में नहीं लगे हुए हैं. वह इस चुनाव में मोदी व बीजेपी को आजमाने व उनकी जीत में खुद का योगदान देने की कोशिश में हैं. कांग्रेस, सपा व बसपा समेत दूसरी विपक्षी पार्टियों को लेकर उनके मन में उदासीनता है. मुस्लिम आज तिराहे पर खड़ा है और अपने भविष्य के बारे में सोच रहा है. पूरा तो नहीं, लेकिन उसका कुछ वोट इस बार बीजेपी में ज़रूर शिफ्ट हो रहा है.
इंद्रेश कुमार ने प्रयागराज में मुस्लिम वोटरों के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद कहा कि मुसलमानों को अब यह एहसास हो गया है कि मोदी व बीजेपी को लेकर उनके मन में नफरत के झूठे बीज बोए गए थे, जबकि हकीकत यह है कि मोदी ही इकलौते ऐसे नेता हैं, जो मुसलमानों को हिम्मत व तरक्की दे सकते हैं. इंद्रेश कुमार प्रयागराज में पिछले दो दिनों से मुसलमानों के कई कार्यक्रमों में शिरकत कर चुके हैं.
यूपी: बाहुबली नेता राजन तिवारी को बीजेपी में लाने से योगी नाराज, अमित शाह से मिलेयूपी: नफरत की दीवारें खड़ी कर राजनीति करती है बीजेपी- अखिलेश यादव
लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण के तहत यूपी की 14 सीटों के लिए थमा चुनाव प्रचार, मैदान में हैं ये दिग्गज यूपी: PM के हमले पर मायावती का पलटवार, कहा 'मोदी अब फूट डालो, राज करो की नीति अपना रहे हैं'