लखनऊ : योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. योगीराज में ये सबसे बड़ा फेरबदल है. इसमें 84 IAS और 54 IPS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. 9 PCS अधिकारियों का भी तबादला हुआ है. दिलचस्प ये कि समाजवादी पार्टी के गढ़ में जमे अफसरों को हटाया गया है.
बीजेपी सांसद और सहारनपुर के एसएसपी लव कुमार आमने-सामने थे
सहारनपुर का शोभायात्रा विवाद भूले नहीं होंगे आप. इस विवाद के बाद से बीजेपी सांसद राघव लखन पाल शर्मा और सहारनपुर के एसएसपी लव कुमार आमने-सामने थे. एसएसपी लवकुमार का ट्रांसफर कर दिया गया है. उनके नोएडा एसएसपी की जिम्मेदारी मिली है.
यह भी पढ़ें : सुकमा नक्सली हमले के बाद राजीव राय भटनागर बनाए गए CRPF के नए DG, दो महीने से खाली था पद
पहली बार महिला एएसपी बनी मंजिल सैनी को भी हटा दिया
इधर अखिलेश राज में लखनऊ में पहली बार महिला एएसपी बनी मंजिल सैनी को भी हटा दिया गया है. उन्हें नोएडा में पीएसी की 49वीं वाहिनी की कमान सौंपी गई है. राजधानी लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी को हटाकर, दीपक कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
समाजवादी पार्टी के गढ़ वाले इलाकों में बड़े बदलाव हुए हैं
सिर्फ इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के गढ़ वाले इलाकों में बड़े बदलाव हुए हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव के गृह जनपद इटावा में सेल्वा कुमारी को डीएम नियुक्त किया गया है. मैनपुरी में यशवंत राव को डीएम बनाया गया है. जबकि डिंपल यादव के लोकसभा क्षेत्र कन्नौज में जगदीश प्रसाद की नियुक्ति की गई है.
यह भी पढ़ें : केजरीवाल के लिए खतरे की घंटी है MCD चुनाव में AAP की करारी हार!
सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में अभय को डीएम बनाया
सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में अभय को डीएम बनाया गया है. जबकि गाजियाबाद में डीएम की जिम्मेदारी मिनिस्थी एस को दी गई है. नोएडा का डीएम ब्रजेश नारायण सिंह को बनाया गया है. खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में इशारा किया था कि प्रशासन में फेरबदल होगा.
एक नजर में :
- कुल 84 आईएएस अफसर बदल दिए गए
- जिनमें 38 जिलों के डीएम शामिल हैं
- कुल 54 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया
- जिसमें 33 जिलों के पुलिस प्रमुख भी शामिल हैं
- इससे पहले योगी सरकार करीब 60 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था
- सचिव और मुख्य सचिव स्तर के 11 अधिकारियों के विभाग भी बदले गए हैं
देखें वीडियो :