लखनऊ: सपा सांसद मोहम्मद आज़म खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पहले जमीन हथियाने के 27 मामले, फिर बीजेपी महिला सांसद रमा देवी पर आप्तिजनक टिप्पणी, फिर किताबें चोरी और अब पत्थर के शेर की चोरी करने के मामले में उनका नाम सामने आया है. पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी से पत्थर के शेर बरामद किया है. बताया जा रहा है कि ये पत्थर के ये शेर रामपुर क्लब के गेट पर लगे थे जहां से ये चोरी हो गए थे.
मंगलवार को रामपुर के एसपी अजयपाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आजम खान की यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से चोरी की किताबें बरामद की थी. कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया और आज उन्हीं से पूछताछ के बाद पुलिस ने फिर से छापा मारा था.
बता दें कि मदरसे से किताब चोरी करने के मामले में पुलिस ने आजम खान की यूनिवर्सिटी में छापेमारी की थी. इस छापेमारी में वहां से चोरी की लगभग 2500 किताबों को बरामद किया है. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.
दरअसल मदरसा आलिया की 9000 से अधिक किताबें चोरी हुई थीं जिसमें कई दुर्लभ पांडुलिपियां भी हैं. चोरी हुई किताबों का आजम खान की यूनिवर्सिटी में होने का शक था.
रामपुर जिला प्रशासन अब सांसद आजम खान के हमसफर रिसॉर्ट पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. इसके लिए उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने सिंचाई विभाग के नाले की एक हजार गज जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है.
जिला प्रशासन आजम खान पर शिकंजा कसता जा रहा है.पांच दिन पहले उनकी जौहर यूनिवर्सिटी के गेट को तोड़ने के आदेश दिए गए थे. अब आजम का हमसफर रिसॉर्ट भी प्रशासन के निशाने पर आ गया है.
जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया, "हमसफर रिसॉर्ट में एक हजार गज जमीन पर कब्जा किया गया है."
बता दें कि जौहर विवि में यह छापा उस वक्त पड़ा है, जब पहले से ही आजम खान जमीन कब्जाने के कई मामलों में घिरे हुए हैं. आजम खान पर पहले से ही अजीमनगर थाने में जमीन हड़पने को लेकर कुल 27 मुकदमे दर्ज हैं.
यूपी: कांग्रेस और राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद पत्नी अमिता संग बीजेपी में शामिल हुए संजय सिंह
यूपी: ग्रेटर नोएडा में है ‘पाकिस्तान वाली गली’, जानिए यहां के लोगों की क्या है मांग