समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह का स्वास्थ्य बिगड़ा, अस्पताल में भर्ती
समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती गया है.उनके बेटे अखिलेश यादव और उनके भाई शिवपाल यादव अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचे थे. डॉक्टरों के मुताबिक अभी उनकी तबीयत ठीक है.
![समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह का स्वास्थ्य बिगड़ा, अस्पताल में भर्ती UP: Samajwadi Party leader Mulayam Singh's health deteriorated, hospitalized समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह का स्वास्थ्य बिगड़ा, अस्पताल में भर्ती](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/24101947/Mulayam-460196376.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ:समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब हो गई है.उन्हें यहां के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने बताया कि मुलायम सिंह यादव को तकरीबन पांच दिनों से कब्ज की समस्या थी. उन्हें बुधवार को मेदांता में अस्पताल में भर्ती कराया गया. एंडोस्कोपी के जरिए उनका उपचार किया गया, जिसके बाद अब उनकी स्थिति सामान्य है. इस समय वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं. उन्हें आज यानि शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
उनका हाल जानने उनके छोटे भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, बेटे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व सांसद डिंपल यादव भी अस्पताल पहुंचे.
मुलायम सिंह यादव अधिक उम्र में होने वाली बीमारियों से पीड़ित हैं. पेट संबंधी बीमारी के कारण उन्हें कुछ दिनों पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पिछले साल 26 अप्रैल को भी मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जून में भी उनकी तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था.
Covid19: कोरोना से निपटने में कितना कारगर है आयुर्वेद, पता लगाने के लिए जल्द होगा क्लीनिकल ट्रायल Covid 19: पांच दिन का नवजात कोरोना पॉजिटिव , ग्रेटर नोएडा के GIMS में चल रहा है इलाज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)