लखनऊ: कांग्रेस नेता और गांधी परिवार के करीबियों में गिने जाने वाले संजय सिंह आज बीजेपी में शामिल हो गए. उनके साथ उनकी पत्नी भी बीजेपी में शामिल हुई हैं. संजय सिंह ने कल कांग्रेस और राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. अमेठी राजघराने से ताल्लुक रखने वाले सिंह ने पार्टी छोड़ने की घोषणा करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह पार्टी अब भी अतीत में जी रही है और भविष्य को लेकर पार्टी को कुछ पता नहीं है. बता दें कि संजय सिंह पहले भी बीजेपी में रहे हैं और उसके टिकट पर लोकसभा सदस्य चुने गए थे.
संजय सिंह पहले भी बीजेपी में रहे हैं और उसके टिकट पर लोकसभा सदस्य चुने गए थे. संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस अब भी अतीत में जी रही है और उसे भविष्य के बारे में कुछ पता नहीं है. आज के समय में देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. अगर देश उनके साथ है तो मैं भी उनके साथ हूं. संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस में संपर्क साधना संभव नहीं है. मैंने लंबे समय तक यह सब देखने के बाद यह फैसला किया. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस दिशाहीन है और लोगों से दूर हो चुकी है.
बता दें कि असम से कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का कार्यकाल अगले साल अप्रैल में पूरा होना था. संजय सिंह की पत्नी अमिता सिंह ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. वह उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के संगठन 'प्रोफेशनल कांग्रेस' की अध्यक्ष थीं.
माना जा रहा है कि बीजेपी संजय सिंह को आने वाले दिनों में राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बना सकती है. वह इस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट से मेनका गांधी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
यूपी: ग्रेटर नोएडा में है ‘पाकिस्तान वाली गली’, जानिए यहां के लोगों की क्या है मांग
यूपी: मायावती बोलीं- सुप्रीम कोर्ट के रुख से जगी उन्नाव बलात्कार पीड़िता को इंसाफ मिलने की उम्मीद