प्रयागराज: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम की हत्या के बहाने यूपी की योगी सरकार पर सियासी हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि योगीराज में यूपी की क़ानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है और मासूम बच्चियों के लिए यह प्रदेश कब्रगाह बनता जा रहा है.

संजय सिंह के मुताबिक़ योगी ने यूपी में रामराज्य लाने का वादा किया था, लेकिन इन दिनों यहां के हालात रावण राज से भी बदतर हो गए हैं. पिछले पंद्रह दिनों में रेप की सत्ताईस घटनाएं हुई हैं. कई बच्चियों व महिलाओं का क़त्ल किया जा चुका है. अपराधियों में क़ानून का कोई खौफ नहीं रह गया है. संजय सिंह का कहना है कि सीएम योगी को अब बयानबाजी ख़त्म कर कुछ ठोस काम करने चाहिए.

क्या है पूरा मामला

अलीगढ़ के टप्पल इलाके में एक गरीब परिवार रहता है. बच्ची के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं. ढाई साल की बच्ची 30 मई को उस वक्त गायब हो गई जब वो घर के बाहर खेल रही थी. उसके पिता और बाकी लोगों ने उसकी तलाश की और बच्ची जब कहीं नहीं मिली तो परिवार के लोग पुलिस के पास पहुंचे.

पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया और बच्ची की तलाश शुरु कर दी. पुलिस और बच्ची के परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे. इस बीच 2 जून को उसकी लाश कूड़े के ढेर में मिली. कुत्ते उसकी लाश को नोच रहे थे. बच्ची का सीधा हाथ जानवर खा चुके थे.

वहां कूड़ा डालने पहुंचे किसी ने इस मंजर को देखा. जब ये जानकारी बच्ची के पिता को हुई तो वो भी वहां पहुंचे और अपनी बच्ची को पहचान लिया. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने वहां जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगी.

अब तक तीन गिरफ्तारियां

अलीगढ़ में हुए जघन्य वारदात का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार हो गया है. तीसरे आरोपी का नाम मेहंदी हसन है जो जाहिद का भाई है. जिस दिन बच्ची का शव मिला था उसी दिन मेहंदी हसन को भीड़ ने पकड़ा था लेकिन वह भाग जाने में कामयाब हो गया था. पुलिस के अधिकारी लगातार इस मामले में अपडेट ले रहे हैं और जांच रिपोर्ट्स की समीक्षा कर रहे हैं. दूसरी ओर अलीगढ़ बार एसोसिएशन में आरोपियों का केस नहीं लड़ने का फैसला किया है.

यूपी: एक बार फिर पार्टी की जड़ें मजबूत करने में जुटीं प्रियंका गांधी, 12 जून को रायबरेली में समीक्षा बैठक करेंगी



अलीगढ़ कांड: न्याय की मांग को लेकर टप्पल में विरोध प्रदर्शन जारी, भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती



यूपी: बीजेपी में नए अध्यक्ष को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म, सामने आ रहे हैं इन लोगों के नाम



अलीगढ़ कांड: मायावती बोलीं- 'समाज और सरकार को और ज्यादा सख्त-संवेदनशील होने की जरूरत'