लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर आज बड़ा हादसा टल गया. यहां सऊदी एयरलाइंस का विमान एसवी-895 उड़ान भरने के लिए तैयार था, लेकिन उसी वक्त विमान का आगे का पहिया रनवे पर निकल गया, जैसे ही तकनीकी खराबी की खबर पायलट को पता चली, उसने उड़ान भरने से पहले ही इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. विमान में क्रू मेंबर समेत कुल 298 लोग सवार थे.
घटना की जानकारी जैसे ही एयरपोर्ट प्रशासन को मिली वहां हड़कंप मच गया, फौरन इंजीनियरों को बुलाया गया. काफी मशक्कतों के बाद भी उसे ठीक नहीं किया जा सका. इसकी वजह से कई फ्लाइट को दूसरे रूट पर डायवर्ट किया गया.
दिल्ली, पटना, मुंबई से आ रहे छह विमान दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिए गए, जबकि लखनऊ से मुंबई और दिल्ली जाने वाले आठ विमान अपने निर्धारित समय से उड़ान नहीं भर सके. इसके कारण हजारों यात्री लखनऊ एयरपोर्ट पर देर रात तक फंसे रहे.
छह विमानों को दिल्ली में उतारा गया
एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शाम 5:30 बजे सऊदी एयरलाइंस का विमान रियाद के लिए उड़ान भरने वाला था, तभी तकनीकी खराबी आ गई. विमान को रन-वे से हटाने में ग्राउंड स्टाफ को कई घंटे लग गए. सूत्रों के मुताबिक, शाम 5:30 खराब हुए विमान को शाम सात बजे तक हटाया नहीं जा सका था.
एयरलाइंस के मुताबिक, पहले 298 यात्रियों को विमान से उतारा गया. इस कारण लखनऊ आने वाली छह विमानों को दिल्ली में उतारा गया. लखनऊ से उड़ाने भरने वाले विमानों को उड़ान भरने से पहले ही एयरपोर्ट पर रोक दिया गया.
लखनऊ: बड़ा हादसा टलने से 298 मुसाफिरों की जान बची, उड़ान से पहले विमान का पहिया निकला
ABP News Bureau
Updated at:
28 Dec 2017 09:11 AM (IST)
जैसे ही तकनीकी खराबी की खबर पायलट को पता चली, उसने उड़ान भरने से पहले ही इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. विमान में क्रू मेंबर समेत कुल 298 लोग सवार थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -