नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद तमाम सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वो स्कूलों के समय में बदलाव करें. डीएम ने आदेश दिया है कि 30 अप्रैल से सभी कक्षा 10 तक के स्कूल सुबह 7.30 बजे से 12 बजे तक और कक्षा 11 से कक्षा 12 तक के स्कूल 1 बजे तक खुलेंगे.


कौशल राज शर्मा ने कहा कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में गर्मी कम होने की संभावना नहीं है, जिसको संज्ञान में लेते हुए यह बदलाव किया जा रहा है. डीएम ने कहा कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों अपने संस्थान को खोलने के समय का फैसला खुद करे और अगर वह  बताए गए समय से पहले स्कूल बन्द करना चाहते हैं तो इसका फैसला भी वो खुद ले सकते हैं.


बता दें कि ग्रीन हाउस गैसों के बढ़ते प्रभाव से पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. इसी का दुष्परिणाम है कि पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ रहा है. अल डोराडो नाम की एक वेबसाइट के मुताबिक, बीते शुक्रवार को मध्य भारत पृथ्वी के सबसे गर्म जगहों में रहा है. इस वेबसाइट ने शुक्रवार को दुनिया के सबसे गर्म 15 शहरों के नाम दिए थे जिसमें से सभी शहर भारत के ही थे. इस दिन सबसे अधिक तापमान मध्य प्रदेश के खरगोन का 46.6 डिग्री सेल्सियस रहा.


इस लिस्ट में दूसरा सबसे गर्म शहर महाराष्ट्र के विदर्भ का अकोला का था. यहां का तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अन्य शहरों की बात करें तो नागपुर में 45.2, अमरावती में 45.4, वर्धा में 45.7, चन्द्रपुर में 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था. इस लिस्ट में जिन 15 शहरों के नाम हैं उसमें 9 शहर महाराष्ट्र से, तीन मध्य प्रदेश से, दो उत्तर प्रदेश से और एक तेलंगाना से था.


लोकसभा चुनाव: कानपुर-अकबरपुर में 33,91,200 वोटर करेंगे मताधिकार का उपयोग, लोगों में उत्साह


लोकसभा चुनाव 4th phase: 2014 के चुनावों में यूपी की इन 13 सीटों पर किसने किसको दी थी मात, किनके बीच थी कांटे की टक्कर


लोकसभा चुनाव LIVE:यूपी- हमीरपुर और कन्नौज में EVM खराब, पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी कतारें


यूपी: बाराबंकी में बोले शाह, 'अपने 55 साल के राज में गांधी परिवार ने गरीबों के लिये क्या किया'