बताया जा रहा है कि 15 साल की इस लड़की का बीआरडी कॉलेज के भीतर 4 लोगों ने शारीरिक शोषण करने की कोशिश की. पुलिस ने इस मामले में कहा है कि सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने एक सर्च ऑपरेशन चलाया है और इसके जरिए सभी आरोपियों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है.
आपको बता दें कि ये वहीं बीआरडी मेडिकल कॉलेज है जहां पिछले साल ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने की वजह से कई बच्चे काल के गाल में समा गए थे. इसके अलावा इस कॉलेज में अप्रैल में एक छात्र ने आत्महत्या भी की थी.
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में एमबीबीएस के एक छात्र ने अप्रैल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. छात्रों का कहना है कि वह पिछले कई दिन से किसी बात को लेकर परेशान था.
पिछले साल हुई थी मासूम बच्चों की मौत
वहीं बीते साल 10 अगस्त की रात गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो गई थी जो तीन दिन बाद 13 अगस्त की सुबह बहाल हो पाई थी. इस दौरान 10, 11 और 12 अगस्त को क्रमश: 23, 11 और 12 बच्चों की की मौत हुई थी.
गोरखपुर: बच्चों की मौत से विवाद में आए बीआरडी कॉलेज में लगी आग, विपक्ष ने बताया साजिश
गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बीआरडी के प्रिंसिपल को राहत नहीं, हाईकोर्ट ने कहा- जवाबदेही से नहीं बच सकते