लखनऊ: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के प्रस्तावित अयोध्या दौरे से पूर्व पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बारे में राज्यसभा सदस्य एवं शिवसेना प्रवक्ता राउत ने ट्वीट करके कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के प्रस्तावित दौरे के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला. बातचीत अत्यंत सकारात्मक माहौल में हुई.


राउत ने कहा, ‘‘योगी जी ने उद्धव जी की यात्रा का स्वागत किया.’’ ठाकरे अपनी पार्टी के 18 नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों के साथ 16 जून को अयोध्या जाएंगे और भगवान राम का पूजन करेंगे.





सात महीने में उद्धव की यह दूसरी अयोध्या यात्रा है. वह पिछले साल नवंबर में भी अयोध्या आए थे.


पिछले साल नवंबर में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंचे थे. वहां रामलला के दर्शन कर राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास को मंदिर निर्माण के लिए चांदी की ईंट भेंट की थी.


उद्धव ठाकरे 25 नवंबर को विश्व हिंदू परिषद की धर्म संसद में शामिल हुए थे. ठाकरे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह राम मंदिर का श्रेय लेने नहीं, मंदिर निर्माण की तारीख जानने आए हैं. कुंभकर्णी निद्रा में सो रही सरकार को जगाने आए हैं.


बता दें कि शिवसेना राममंदिर के मुद्दे पर अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी पर हमलावर रही है और राम मंदिर के बीजेपी के वादे को जुमला बता चुकी है. अयोध्या में शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि राम मंदिर पर चूके तो 2019 में सत्ता से चूक जाओगे.